A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी सैफ अली खान के हमलावर का क्या था इरादा? करीना के बयान में बड़ा खुलासा, बोलीं- 'वो बहुत गुस्से में था'

सैफ अली खान के हमलावर का क्या था इरादा? करीना के बयान में बड़ा खुलासा, बोलीं- 'वो बहुत गुस्से में था'

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस करीना कपूर का भी बयान दर्ज कर चुकी है। अभिनेत्री ने अपने बयान में कुछ ऐसे खुलासे किए हैं, जो बेहद चौंकाने वाले हैं। करीना ने बताया कि हमलावर जब घर में घुसा वह बहुत एग्रेसिव था।

saif ali khan, Kareena Kapoor- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM करीना कपूर ने दर्ज कराया बयान

मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच के बड़े-बड़े अधिकारी सैफ अली खान के हमलावर को खोजने में जुटे हैं। लेकिन, हमलावर पुलिस और क्राइम ब्रांच की 35 टीमों को पिछले 52 घंटों से लगातार गच्चा दे रहा है। मुंबई पुलिस अभी भी हमलावर की तलाश में जुटी है और अब तक 40-50 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। पुलिस ने मामले में सबसे पहले घटना की रात घर में मौजूद नैनी का बयान दर्ज किया। अब करीना कपूर ने भी अपना बयान दर्ज करा दिया है। करीना ने बताया कि जब सैफ अली खान पर हमला हुआ, घर का मंजर कैसा था।

करीना कपूर ने दर्ज कराया बयान

करीना ने पुलिस के सामने बेहद चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। करीना ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि आरोपी जब घर में घुसा था तो वो बहुत ज्यादा एग्रेसिव था, लेकिन घर से उसने कोई भी समान नहीं चुराया। करीना ने अपने बयान में बताया कि जिस वक्त हमलावर सैफ के साथ हाथापाई कर रहा था, उस वक्त आरोपी बेहद एग्रेसिव था।

घर में रखे समान को नहीं लगाया हाथ

करीना ने आगे कहा- 'परिवार किसी तरह हमलावर से बचकर घर के 12 वें मंजिल पर जाने में सफल रहा। घर में ज्वेलरी सामने ही रखी हुई थी, लेकिन हमलावर ने उसे हाथ तक नहीं लगाया और बिना कुछ चुराए ही वहां से फरार हो गया।' पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीना उस वक्त हादसे की वजह से इतनी ज्यादा परेशान हो गई थीं कि उनकी बहन करिश्मा कपूर उन्हें अपने साथ अपने घर लेकर चली गईं।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपी

बता दें, सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में वह नीले रंग की शर्ट में नजर आ रहा है। सीसीटीवी वीडियो 16 जनवरी की सुबह 9 बजकर 4 मिनट का है, जिसमें वह एक मोबाइल खरीदते नजर आ रहा है। मुंबई पुलिस को अब इसी संदिग्ध की तलाश है। आरोपी पहले 15-16 जनवरी की रात 1 बजकर 37 मिनट पर सैफ के घर में सीढ़ियों पर चढ़ते दिखा था और फिर उसी रात 2 बज कर 33 मिनट पर सीढ़ियों से उतरकर जाते हुए वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। ये 56 मिनट का वही टाइम है, जब सैफ पर अटैक हुआ था। इसके बाद दो फुटेज और मिले, जिसमें वो 16 जनवरी की सुबह कपड़े बदलकर जाता हुआ दिख रहा है।