A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी नेटफ्लिक्स से इन फिल्मों और वेब सीरीज का होगा सफाया, अब तक नहीं देखी तो झटपट करें बिंज वॉच

नेटफ्लिक्स से इन फिल्मों और वेब सीरीज का होगा सफाया, अब तक नहीं देखी तो झटपट करें बिंज वॉच

एक बार फिर नेटफ्लिक्स से कई फिल्में और वेब सीरीज गायब हो जाएंगी, यानी वो अब सीमित समय के लिए ही हैं। कुछ वक्त के बाद आप उन्हें नहीं देख पाएंगे। ऐसे में आप उन्हें हटने से पहले ही देख सकते हैं। इन फिल्मों की फूरी लिस्ट आपको यहां देखने को मिलेगी।

netflix- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM नेटफ्लिक्स से हटाई जा रही फिल्में-वेब सीरीज।

नेटफ्लिक्स पर आप अपने मनोरंजन के लिए कई फिल्में और वेब-सीरीज देख सकते हैं। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट का ढेर देखने को मिलता है, लेकिन इससे हर महीने कई वेब सीरीज, टीवी शोज और फिल्मों को हटा दिया जाता है, यानी छटनी कर दी जाती है। नेटफ्लिक्स इनकी एक लिस्ट जारी करता है, जिसमें साफ किया जाता है कि कब इन्हें ओटीटी से हटा दिया जाएगा। इस महीने भी कई शोज, सीरीज और फिल्में हटाई जा रही हैं। इनमें कई हिट, सुपरहिट और कल्ट क्लासिक फिल्में भी हैं। अगर अब तक आपने इन्हें नहीं देखा है तो आपके पास देखने का आखिरी मौका अब भी बाकी है। इन्हें आप झटपट हटाए जाने से पहले ही देख सकते हैं। 

15 अप्रैल को हटाई जा रही फिल्में और वेब-सीरीज

  • रश
  • सिंक्रॉनिक
  • द जूकीपर्स वाइफ

22 अप्रैल को हटाई जा रही फिल्में और वेब-सीरीज

  • मेग
  • ट्रेन टू बुसान

24 अप्रैल को हटाई जा रही फिल्में और वेब-सीरीज

  • द हेटफुल 8
  • द हेटफुल 8: एक्सटेंडेड वर्जन

25 अप्रैल को हटाई जा रही फिल्में और वेब-सीरीज

  • कुंग फू पांडा 3

26 अप्रैल को हटाई जा रही फिल्में और वेब-सीरीज

  • घातक

30 अप्रैल को हटाई जा रही फिल्में और वेब-सीरीज

  • 13 गोइंग ऑन 30
  • 27 ड्रेसेज
  • 30 डेज ऑफ नाइट
  • अपोलो 13
  • बार्नी एंड फ्रेंड्स (सीजन 13 और 14)
  • एल्विस
  • एरिन ब्रोकोविच
  • द फर्स्ट पर्ज
  • फ्राइड ग्रीन टमैटोज
  • हाउ टू ट्रेन योर ड्रेगन 2
  • जोकर
  • जुरासिक पार्क
  • जुरासिक पार्क III
  • किंडरगार्टन कॉप
  • द लॉस्ट वर्ल्ड: जुरासिक पार्क
  • मामा मिया!
  • मामा मिया! हियर वी गो अगेन
  • द पर्ज: इलेक्शन इयर
  • सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक
  • स्टेप ब्रदर
  • ट्विंस
  • व्हीप्लैश

क्यों हटाई जाती हैं फिल्में और वेब-सीरीज

आप सोच रहे होंगे कि इन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म से क्यों हटा दिया जाता है तो इसकी भी एक खास वजह है। जो भी फिल्में, वेब सीरीज, टीवी शो इन प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाते हैं, उनका ओटीटी प्लेटफॉर्म से एक करार होता है। इसके अनुसार इनकी अवधि पहले से ही तय रहती हैं। जैसे ही लाइसेंस या अग्रीमेंट पूरा हो जाता है, वैसे नेटफ्लिक्स इन्हें हटा देता है। आपके साथ साझा की गई लिस्ट को भी इसी वजह से हटाया जा रहा है।