प्यार में डुबो देगी विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की ये फिल्म, IMDb पर मिली 8.3 रेटिंग, इस दिन OTT पर करेगी धमाका
Gustaakh Ishq OTT release: गुस्ताख इश्क सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को IMDb पर 8.3 रेटिंग मिली है। फिल्म आपको पूरी तरह से प्यार के रंग में डुबो देगी।

मशहूर फैशन डिज़ाइनर और निर्माता मनीष मल्होत्रा की अगली सिनेमाई पेशकश ‘गुस्ताख इश्क’ एक बार फिर दर्शकों को मोहब्बत की उस दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है, जहां जज़्बात शब्दों से कहीं ज़्यादा गहरे होते हैं। यह रोमांटिक ड्रामा 27 जनवरी 2026 से JioHotstar पर प्रीमियर होने जा रहा है। फिल्म में फातिमा सना शेख और विजय वर्मा लीड रोल में नजर आएंगे, जबकि नसीरुद्दीन शाह, नताशा रस्तोगी, जया भट्टाचार्य, शारिब हाशमी, ज़ैन खान दुर्रानी और फैसल राशिद जैसे सशक्त कलाकार कहानी को और भी समृद्ध बनाते हैं। इस फिल्म का निर्देशन विभु पुरी ने किया है। IMDb पर इसे 8.3 रेटिंग मिली है।
शब्दों से परे महसूस होने वाला प्यार
‘गुस्ताख इश्क’ उस प्रेम की कहानी है जो अक्सर कहा नहीं जाता, लेकिन हर खामोशी में महसूस किया जा सकता है। यह फिल्म तड़प, संवेदनशीलता और भीतर ही भीतर चलने वाले विद्रोह को बेहद सलीके से पिरोती है। यहां रोमांस न तो शोर मचाता है और न ही जल्दबाज़ी करता है, बल्कि धीरे-धीरे दिल में उतरता है और लंबे समय तक असर छोड़ जाता है।
1998 की पृष्ठभूमि और यादों से भरे शहर
मनीष मल्होत्रा और दिनेश मल्होत्रा द्वारा निर्मित यह फिल्म 1998 के दौर में सेट है। इसकी कहानी पुरानी दिल्ली और मालेरकोटला की संकरी, यादों से भरी गलियों में सांस लेती है। फिल्म का केंद्र पप्पन नाम का एक युवक है, जो कला के माध्यम से अपने जीवन का अर्थ खोज रहा है। उसकी दुनिया तब बदलती है जब उसकी मुलाकात एक खामोश स्वभाव वाले कवि और उसकी बेहद बेबाक सोच वाली बेटी से होती है। कविता, मार्गदर्शन और अनकहे जज़्बातों के बीच यह कहानी प्यार, आत्मसंयम और उन फैसलों की पड़ताल करती है, जो बिना शोर किए हमारी ज़िंदगी की दिशा तय कर देते हैं।
मनीष मल्होत्रा की नजर से ‘गुस्ताख इश्क’
फिल्म के बारे में बात करते हुए मनीष मल्होत्रा ने कहा कि ‘गुस्ताख इश्क’ एक ऐसा रोमांस है जो कविता और संवेदनशीलता के साथ प्रेम का उत्सव मनाता है। उनके अनुसार, पूरी टीम ने मिलकर एक ऐसी फिल्म बनाई है जो देखने में खूबसूरत होने के साथ-साथ भावनात्मक रूप से भी गहरी है।
फातिमा सना शेख का भावनात्मक जुड़ाव
फातिमा सना शेख के लिए यह फिल्म एक बेहद निजी अनुभव रही। उनका कहना है कि उनका किरदार इस बात से तय होता है कि वह क्या महसूस करता है और किन भावनाओं को अपने भीतर छुपा लेता है। विजय वर्मा के साथ काम करना उनके लिए खास रहा, वहीं नसीरुद्दीन शाह के साथ स्क्रीन साझा करना उन्होंने सम्मान और सीख से भरा अनुभव बताया।
विजय वर्मा की नजर में प्रेम की परिभाषा
विजय वर्मा के मुताबिक यह फिल्म प्यार को शब्दों से नहीं, बल्कि नज़रों, ठहराव और खामोशी के जरिये समझने की कोशिश करती है। उनका मानना है कि ‘गुस्ताख इश्क’ प्रेम को गरिमा और संयम के साथ पेश करती है, जहां भावनाएं धीरे-धीरे अपनी परतें खोलती हैं।
एक सवाल जो दिल में रह जाता है
आखिरकार ‘गुस्ताख इश्क’ दर्शकों के सामने एक अहम सवाल रखती है, किसी से सच में प्यार करने का मतलब क्या होता है और उस प्यार को बचाने के लिए इंसान कितनी दूर तक जा सकता है? ‘गुस्ताख इश्क’, 27 जनवरी 2026 से, सिर्फ JioHotstar पर।
ये भी पढ़ें: Border 2 Movie Release Live Updates: सनी की फिल्म में धर्मेंद्र का अंश, अलग अंदाज में पापा को दिया ट्रिब्यूट