A
Hindi News मनोरंजन टीवी कोरोना के खिलाफ जंग में आगे आए गुरमीत-देबीना, डोनेट किया प्लाज्मा

कोरोना के खिलाफ जंग में आगे आए गुरमीत-देबीना, डोनेट किया प्लाज्मा

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में पूरे देश के अंदर मरीजों की संख्या लगतारा बढ़ रही है। मेडिकल फेसेलिटीज की किल्लत है, और संक्रमित मरीजो को कभी दवाइयों से, तो कभी ऑक्सीनज सिलेंडर या प्लाज्मा के वक्त पर न मुहैया होने पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Gurmeet Chaudhary- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/GURMEET CHAUDHARY कोरोना के खिलाफ जंग में आगे आए गुरमीत-देबीना

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में पूरे देश के अंदर मरीजों की संख्या लगतारा बढ़ रही है। मेडिकल फेसेलिटीज की किल्लत है, और संक्रमित मरीजो को कभी दवाइयों से, तो कभी ऑक्सीनज सिलेंडर या प्लाज्मा के वक्त पर न मुहैया होने पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसे में कई लोग भी सामने आ रहे हैं जो इस परेशानियों को दूर करने में लोगों की मदद कर रहे हैं। टीवी की जानीं मानी जोड़ी गुरमीत-देबीना ने हाल ही में प्लाज्मा दान किया है। उन्होंने प्लाज्मा दान करने के दौरान की तस्वीरों को अपने चाहने वालों के बीच शेयर किया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इस कपल ने लोगों को प्लाज्मा दान करने की अपील भी की है। 

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से मरीजों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने भी अपनी कोशिश के जरिए, मुंबई से दिल्ली ऑक्सीजन पहुंचाना चाहा।  

सोशल मीडिया पर न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए गए एक वीडियो शांति मुकुंद अस्पताल सीईओ डॉ. सुनील सागर बता रहे हैं कि ऑक्सीजन का इतना संकट है कि मरीज़ों की जान पर बन आएगी।डॉ. सागर कहते हैं कि जो मरीज़ डिस्चार्ज हो सकते हैं, डिस्चार्ज करने के लिए हमने डॉक्टरों से कह दिया है।  हमारे पास बस दो घंटे की ऑक्सीजन बची है। मरीज़ मारे जाएंगे। इन बातों को कहने के साथ डॉ. सागर भावुक हो जाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सुष्मिता सेन ने मदद का वादा किया।