A
Hindi News मनोरंजन टीवी कोरोना वायरस के चलते मध्य प्रदेश में होने वाला आईफा समारोह टला

कोरोना वायरस के चलते मध्य प्रदेश में होने वाला आईफा समारोह टला

भारत में फैलते कोरोना वायरस की वजह से मध्य प्रदेश में होने जाने वाले आईफा अवार्ड्स को टाल दिया गया है।

iifa 2020 postpone- India TV Hindi आईफा 2020 पोस्टपोन

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते मध्यप्रदेश में मार्च में होने जा रहे आईफा अवार्ड्स आयोजन (IIFA) को टालने का ऐलान किया गया है। प्रोग्राम के आयोजकों ने मध्य प्रदेश सरकार से सलाह करने के बाद आयोजन को टालने का फैसला किया है। आयोजकों ने आधिकारिक बयान जारी कर शुक्रवार को आईफा पोस्टपोन करने की जानकारी दी। इस इवेंट की नई तारीख का जल्द ही ऐलान किया जाएगा।

21वे आईफा अवार्ड का आयोजन 27-29 मार्च को इंदौर में होने वाला था। बीते बुधवार को मुंबई में आईफा के एक इवेंट हुआ था जिसमें नॉमिनेशन, होस्ट और परफार्मेंस की लिस्ट के बारे में बताया गया था। इस बार इंडियन अकेडमी अवार्ड्स को सलमान खान ,रितेश देशमुख, मनीष पॉल और सुनील ग्रोवर होस्ट करने वाले थे।

आईफा अवॉर्ड्स 2020 के नॉमिनेशन की हुई घोषणा, 'गली बॉय' को 14 तो 'कबीर सिंह' को मिले 8 नॉमिनेशन

आईफा अवॉर्ड्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखी कार्तिक और कटरीना की केमिस्ट्री