A
Hindi News मनोरंजन टीवी कपिल शर्मा ने कहा- जब से बेटी अनायरा पैदा हुई है तब से लॉकडाउन हूं

कपिल शर्मा ने कहा- जब से बेटी अनायरा पैदा हुई है तब से लॉकडाउन हूं

10 दिसंबर को कपिल शर्मा और गिन्नी के घर बेटी पैदा हुई, दोनों ने बेटी का नाम अनायरा रखा है जिसका मतलब होता है खुशी।

<p>कपिल शर्मा </p>- India TV Hindi कपिल शर्मा 

मुंबई:  कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों लॉकडाउन का पूरा फायदा उठा रहे हैं और अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। कपिल शर्मा ने दिसंबर में बेटी का स्वागत किया और अब उन्हें अपनी बेटी के साथ खूब टाइम स्पेंड करने  मौका मिल रहा है। 39 साल के कपिल शर्मा ने लॉकडाउन के बारे में बात करते हुए एक अंग्रेजी अखबार से कहा- , “आज कल सारा दिन बेबी के साथ खेलता हूं और खाता और सोता हूं, बस। बड़ी मुश्किल से रूटीन सही हुई थी और  हमें टाइम पर सोते हुए 10 दिन ही हुए थे कि फिर से उसका रुटीन चेंज हो गया। अभी बेबी भी बोर हो गई है देख देख के मुझे सारा दिन। उसको लगता है मेरा बाप कुछ करता ही नहीं है।''

कपिल शर्मा 

उन्होंने आगे कहा, "एक तरह से, मैं 10 दिसंबर से लॉकडाउन की स्थिति में था, जिस दिन अनायरा का जन्म हुआ था। मैं शो के लिए शूटिंग के लिए सप्ताह में केवल दो दिन बाहर जाता हूं। ” कपिल शर्मा ने यह भी खुलासा किया कि वह अपनी बेटी से नजरें ही नहीं हटा पाते हैं। कपिल ने आगे कहा , “मुझे . उसके साथ मेरा थोड़ा ज्यादा अटैचमेंट हो गया है। पहले गिन्नी को ही देखकर हंसती थी। अब कुछ दिन से वो मुझे भी पहचानने लगी है और मुझे देखकर भी हंसने लगी। ह फीलिंग बहुत अच्छी है। वो अपने नाम को जस्टिफाई करती है। अनायरा- जिसका मतलब है खुशी। वो मेरी और मेरी मां की तरह मुस्कुराती है, हम तीनों की आंखें बंद हो जाती है हंसत टाइम। खूबसूरत अपनी मम्मी जैसी है वो, और थैंक गॉड ऐसा है।''


लॉकडाउन  के बारे में बात करते हुए कपिल ने कहा, “हम बहुत सारी चीजें कैजुअली ले लेते हैं। लॉकडाउन ने हमें उन लोगों के मूल्य का एहसास कराया है जो हमारे लिए लगातार काम करते हैं। मुझे मुंबई आए 14 साल हो गए हैं, लेकिन पहली बार मैने कोयल की आवाज़ सुनी और गौरैया देखी। कुछ ऐसा जो मैं अपने होमटाउन अमृतसर में देखता था। ऐसा लगता है कि प्रकृति डिटॉक्स मोड में है।  कपिल ने आगे यह भी कहा- मैं अपने जीवन में फिर से सामान्य स्थिति चाहता हूं। सड़कों पर रौनक रहे तो अच्छा लगता है। किसको अच्छा लगता है सारा शहर सुनसान पड़ा है। "