'बिग बॉस 12' की कंटेस्टेंट सबा खान ने जोधपुर के बिजनेसमैन वसीम नवाब से निकाह किया है। दोनों ने इसी साल अप्रैल में शादी की थी, लेकिन उन्होंने इस खबर को छुपाए रखा और अब आखिरकार उन्होंने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। सबा खान लाइफ के एक नए चैप्टर की ओर बढ़ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर करते हुए खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी शादी के बारे में बताया। पोस्ट की गई इन तस्वीरों में वह लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने जोधपुर में एक प्राइवेट सेरेमनी में बिजनेसमैन वसीम नवाब शादी की थी। वसीम एक नवाब परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
एक्ट्रेस सबा ने 5 महीने बाद शादी की तस्वीरें की शेयर
सबा खान और वसीम नवाब के निकाह में केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। उनकी बहन सोमी खान भी अपने पति के साथ शादी में दिखीं। सोमी ने साल 2024 में राखी सावंत के पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी से शादी की थी जो काफी सुर्खियों में थी। तस्वीरें शेयर करते हुए सना ने लिखा, 'अल्हम्दुलिल्लाह। कुछ दुआएं तब तक चुपचाप गले लगाई जाती है जब तक दिल उन्हें बताने को तैयार न हो जाए। आज कृतज्ञता और विश्वास के साथ, मैं आप सभी के साथ अपनी निकाह जर्नी शेयर कर रही हूं।' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जिस लड़की को आपने बिग बॉस में इतना सपोर्ट किया और खूब सारा प्यार दिया, उसने अब अपनी लाइफ के एक नए खूबसूरत चैप्टर को शुरू किया है। निकाह की इस पवित्र जर्नी की शुरुआत में आपके आशीर्वाद और प्रार्थनाओं की जरूरत है।'
सबा खान ने इस वजह से शादी को रखा था सीक्रेट
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए, सबा ने बताया कि अब जब वह पूरी तरह से व्यवस्थित हो गई हैं तो उन्हें लगा कि यह खुशखबरी शेयर करने का सही वक्त है। खासकर जब मैं कमबैक करने वाली हूं। शादी के बाद से सबा खान इस समय जयपुर में अपने नए परिवार के साथ समय बिता रही हैं। आखिरी बार, सबा खान अपनी बहन सोमी खान के साथ 'बिग बॉस 12' में कॉमनर्स के तौर पर नजर आई थीं।