A
Hindi News मनोरंजन टीवी 'इस बार घरवालों की सरकार', इस तारीख से शुरू हो रहा बिग बॉस का नया सीजन, सलमान खान ने रिलीज किया प्रोमो

'इस बार घरवालों की सरकार', इस तारीख से शुरू हो रहा बिग बॉस का नया सीजन, सलमान खान ने रिलीज किया प्रोमो

बिग बॉस-19 का प्रोमो गुरुवार को रिलीज कर दिया है। सलमान खान फिर से होस्ट के तौर पर इस शो में नजर आने वाले हैं और 24 अगस्त से प्रीमियर किया जाएगा।

Salman Khan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM@JIOHOTSTAR सलमान खान

टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर रियालिटी शो बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ लौट रहा है। जियो हॉटस्टार ने गुरुवार को इसका प्रोमो रिलीज कर दिया है। इसमें सलमान खान नेता के भेष में घरवालों की सरकार बनाते दिख रहे हैं। 24 अगस्त से ये रियालिटी शो शुरू हो जाएगा। 

कंटेस्टेंट्स के नामों के खुलासे का इंतजार

हालांकि बिग बॉस-19 के कंटेस्टेंट्स के नामों का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन 24 अगस्त से एक बार फिर बिग बॉस की धूम शुरू हो रही है। इस बार ये बिग बॉस का 19वां सीजन होने वाला है। इस बार सलमान ने भी प्रोमो में फुल नेता का कॉस्ट्यूम पहना है और घरवालों की सरकार बनाते दिख रहे हैं। गुरुवार को जियो हॉटस्टार ने इसका प्रोमो रिलीज कर दिया है। इस बार नए लोगो के साथ नए फ्लेवर में बिग बॉस-19 लौटने वाला है। दर्शकों को इस रियालिटी शो का बेसब्री से इंतजार रहता है और अब देखना होगा कि इस सीजन में किस तरह के कंटेस्टेंट्स अपना जलवा दिखाते नजर आने वाले हैं। 

करण वीर मेहरा रहे थे बीते सीजन के विनर

बता दें कि इससे पहले बिग बॉस का 18वां सीजन भी खूब हिट रहा था। करीब 90 दिनों से ज्यादा समय तक चले इस शो में आखिरकार टीवी स्टार करणवीर मेहरा विजेता रहे थे। उसके साथ ही विवियन डीसेना से लेकर शिल्पा शिरोडकर जैसे कलाकारों ने आखिरी तक ताल ठोका था। बीता सीजन काफी मेजदार रहा था और खूब झगड़े देखने को मिले थे। शो में करणवीर मेहरा और दूसरी कंटेस्टेंट चुम दरांग के बीच भी प्यार के खूब चर्चे रहे थे। दोनों शो के बाद भी अक्सर ही साथ नजर आते रहते हैं। 

अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की भी बनी जोड़ी

बता दें कि बिग बॉस-18 में कंटेस्टेंट रहे अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के भी इश्क के खूब चर्चे रहे थे। दोनों ने शो के बाद भी अपने रिश्ते काफी करीब रखे हैं और अक्सर ही साथ में नजर आते रहते हैं। दोनों ने एक साथ गाना भी किया है। वहीं अब नए सीजन की चर्चा शुरू हो गई है। इस बार बिग बॉस-19 के लिए भी दर्शक काफी उत्साहित हैं और जल्द ही इसके कंटेस्टेंट्स के नामों की लिस्ट का भी इंतजार कर रहे हैं।