A
Hindi News मनोरंजन टीवी 'देवों के देव महादेव' की 'पार्वती' बनीं मां, सोनारिका भदौरिया ने बेटी को दिया जन्म, पति विकास पाराशर संग दी खुशखबरी

'देवों के देव महादेव' की 'पार्वती' बनीं मां, सोनारिका भदौरिया ने बेटी को दिया जन्म, पति विकास पाराशर संग दी खुशखबरी

सोनारिका भदौरिया ने अपने पति विकास पराशर के साथ 5 दिसंबर, 2015 को अपनी बेटी का स्वागत किया। सोशल मीडिया पर उन्होंने यह खुशखबरी दी है।

Sonarika Bhadoria- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@BSONARIKA सोनारिका भदौरिया ने बेटी को दिया जन्म

एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया, जो पॉपुलर टेलीविजन शो 'देवों के देव महादेव' में पार्वती का रोल निभाने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी के एक नए और खूबसूरत चैप्टर मदरहुड में कदम रखा है। सोनारिका और उनके पति विकास पाराशर ने 5 दिसंबर, 2025 को अपनी पहली बेटी का भव्य स्वागत किया। सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी देते हुए एक प्यारा सा पोस्ट भी शेयर किया। सोनारिका ने अपनी और अपने पति की एक मोनोक्रोम फोटो पोस्ट की, जिसमें वे अपने न्यूबोर्न बेबी के पैर पकड़े हुए हैं।

सोनारिका भदौरिया ने बेटी को दिया जन्म

सोनारिका भदौरिया ने पोस्ट कैप्शन में लिखा, '5.12.2025 हमारा सबसे प्यारा सबसे बड़ा आशीर्वाद… वह यहां है और वह पहले से ही हमारी पूरी दुनिया है।' सोनिका सोशल मीडिया पर मदरहुड की अपनी जर्नी के हर स्टेप को शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाफैम के साथ अपनी मैटरनिटी शूट की कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की थी। इंस्टाग्राम पोस्ट में सोनारिका ब्लैक पैंट और टी-शर्ट में अपना पूरी तरह से डेवलप्ड बेबी बंप दिखा रही थीं।

1 साल पहले एक्ट्रेस ने की थी शादी

जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि सोनारिका ने फरवरी 2024 में बिजनेसमैन विकास पाराशर से शादी की थी और इस कपल ने इस साल सितंबर में अपनी पहली प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। सोनारिका ने अपने इंस्टाग्राम पर मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें अपलोड कीं, साथ में कैप्शन लिखा, 'हमारा अब तक का सबसे बड़ा एडवेंचर।' सफेद लेस वाली ड्रेस पहने सोनारिका अपने पति के साथ बहुत बड़े समुद्र के सुंदर बैकग्राउंड के सामने पोज देती दिखीं।

टीवी की पार्वती बन हुईं मशहूर

सोनारिका ने 2011 में शो 'तुम देना साथ मेरा' से टेलीविजन पर डेब्यू किया था। हालांकि, वह अपने हिट टीवी माइथोलॉजिकल ड्रामा 'देवों के देव महादेव' से घर-घर में मशहूर हो गईं। सोनारिका कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, जिसमें 'जादूगाडू' और 'ईदो रकम आदो रकम' जैसी तेलुगु मूवीज शामिल है। फिल्मों में काम करने के बाद वह 'पृथ्वी वल्लभ', 'दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली', और 'इश्क में मरजावां' के साथ टेलीविजन पर लौटीं। एक्ट्रेस ने शादी के बाद टीवी से दूरी बना ली और कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले लिया।

ये भी पढे़ं-

आदर-अलेखा से अरमान मलिक-आशना श्रॉफ तक, 2025 में इन स्टार्स की शादी रही सबसे चर्चित

दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड जीतने के बाद ममूटी ने मोहनलाल को किया सम्मानित, भाईचारा देख फैंस हुए भावुक