A
Hindi News मनोरंजन टीवी डिलीवरी से ठीक पहले ऐसी थी गौहर खान की हालत, दिखाया वीडियो, लोग बोले- बच्चा डांस करते-करते आया

डिलीवरी से ठीक पहले ऐसी थी गौहर खान की हालत, दिखाया वीडियो, लोग बोले- बच्चा डांस करते-करते आया

गौहर खान और जैद दरबार दूसरी बार माता-पिता बने हैं। दोनों ने इस खुशखबरी को साझा करने के बाद एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें डिलीवरी से ठीक पहले अस्पताल में गौहर की हालत कैसी थी, इसकी झलक देखने को मिली है।

Gauahar Khan, zaid darbar- India TV Hindi Image Source : @GAUAHARKHAN गौहर खान और जैद दरबार।

गौहर खान और उनके पति जैद दरबार के लिए यह साल बेहद खास बन गया है। 1 सितंबर 2025 को इस प्यारे कपल ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया। दोनों एक बार फिर बेबी बॉय के पापा-मम्मी बन गए हैं। इस खुशखबरी को दोनों ने सोशल मीडिया पर साझा किया। अब एक बार फिर दोनों ने अपनी लाइफ की नई अपडेट साझा की है। हालिया पोस्ट में कपल ने एक वीडियो साझा किया, जो डिलीवरी से ठीक पहले का है। इस वीडियो में गौहर की हालत देखने को मिल रही है, जो काफी उत्साहित दिख रही है। डिलीवरी के खूबसूरत पल से ठीक पहले जो हुआ, वो सोशल मीडिया पर अब साझा किया गया है और उसने सोशल मीडिया पर दिल जीत लिया है।

एक्साइटेड दिखे जैद और गौहर

हाल ही में जैद दरबार और गौहर ने एक कोलैब पोस्ट में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें गौहर खान डिलीवरी से कुछ ही समय पहले अस्पताल के कमरे में मस्ती भरे अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में गौहर ने अस्पताल का गाउन पहना हुआ है और वह अपने बड़े होते हुए बेबी बंप को प्यार से फ्लॉन्ट कर रही हैं। जैद भी उनके साथ हैं और दोनों मिलकर मशहूर गाने 'डोन्ट चा' पर डांस करते हैं। दोनों की केमिस्ट्री, मस्ती और उस पल का आत्मविश्वास हर किसी को मुस्कुराने पर मजबूर कर देता है।

यहां देखें वीडियो

गौहर के डांस पर लोगों का रिएक्शन

वीडियो के कैप्शन में जैद ने लिखा, 'ठीक उस पल से पहले...।' इस प्यारे से वीडियो ने फैंस का दिल छू लिया। लोग कमेंट्स में गौहर की हिम्मत और पॉजिटिव एनर्जी की तारीफ कर रहे हैं। गौहर की दोस्त और मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान ने लिखा, 'बहुत क्यूट, माशाल्लाह' और साथ में दिल वाला इमोजी भी जोड़ा। गौहर और जैद ने अपने दूसरे बेटे के जन्म की खबर भी इसी वीडियो के जरिए फैंस के साथ साझा की। उन्होंने बताया कि उनका बड़ा बेटा 'जहान' अब अपने छोटे भाई के साथ अपनी विरासत बांटने को लेकर बेहद उत्साहित है। उन्होंने लिखा, 'जहान 1 सितंबर 2025 को जन्मे अपने नन्हे भाई के साथ अपनी विरासत साझा करते हुए बेहद खुश है। हमारे खुशहाल परिवार के लिए आप सभी के प्यार और दुआओं की कामना करते हैं।'

कैसे शुरू हुआ जैद और गौहर का रिश्ता

कुछ हफ्ते पहले ही गौहर का बेबी शॉवर सेलिब्रेशन हुआ था, जिसमें परिवार के कुछ करीबी लोग शामिल हुए थे। गौहर ने उस दिन की खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। नवंबर 2020 में इस्माइल दरबार के बेटे जैद और गौहर ने सगाई की और कुछ वक्त बाद ही दोनों ने शादी थी। शादी के लगभग दो साल बाद दोनों ने पहले प्रेग्नेंसी की घोषणा की। पहली बार एक्ट्रेस बेटे की मां बनीं और अब एक बार फिर उन्होंने बेबी बॉय को ही जन्म दिया है।