गौहर खान दूसरी बार बनीं मां, जैद दरबार के आंगन में फिर गूंजी किलकारी, जानें बेटा हुआ या बेटी
जैद दरबार और गौहर खान एक बार पेरेंट्स बन गए हैं। दोनों के घर में एक बार फिर किलकारी गूंजी है। बिग बॉस विजेता और एक्ट्रेस गौहर खान दूसरी बार मां बनी हैं और इस खुशखबरी को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस के साथ साझा किया है।

अभिनेत्री गौहर खान और जैद दरबार ने खुशखबरी साझा की हैं। दोनों दूसरी बार माता-पिता बने हैं। इस खुशखबरी की जानकारी उन्होंने बुधवार को एक खास इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी के दौरान भी हर अपडेट सोशल मीडिया के जरिए साझा करती रहीं। अब उन्होंने फैंस को अपनी खुशी में शामिल किया है। कपल ने प्यारे से इंस्टा पोस्ट में एक खास अंदाज में बताया कि उनका बड़ा बेटा जेहान अब अपने सिबलिंग को पाकर काफी खुश हैं। अब फैंस के मन में एक लाजमी सवाल आ रहा होगा कि आखिर उन्हें बेटा हुआ है या बेटी? तो इसके बारे में भी एक्ट्रेस ने रिवील कर दिया कि वो एक बार फिर बेबी बॉय की मम्मी बनी हैं और उनका बड़ा बेटा एक छोटा भाई पाकर बेहद खुश है।
गौहर और जैद ने किया स्पेशल पोस्ट
गौहर और जैद ने अपने पोस्ट में एक शेर और शेरनी के साथ दो छोटे शावकों की प्यारी तस्वीर शेयर की, जिससे उन्होंने अपने दूसरे बच्चे के जन्म की खुशी जाहिर की। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम। जेहान 1 सितंबर 2025 को जन्मे अपने छोटे भाई के साथ अपनी रियासत साझा करते हुए बेहद खुश है। हमारे खुशहाल परिवार के लिए सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हैं। आभारी और मुस्कुराते हुए माता-पिता, जैद और गौहर।' ये पोस्ट आते ही वायरल हो गया और लोग कपल की चर्चा करते हुए इन्हें बधाई देने लगे। इस पोस्ट पर फैंस के कई कमेंट आ रहे हैं।
यहां देखें पोस्ट
कपल मना रहे दूसरे बच्चे के जन्म का जश्न
पोस्ट के अंत में उन्होंने अल्हम्दुल्लाह लिखकर इस नई खुशी का जश्न मनाया है। गौहर खान और जैद दरबार के दूसरे बच्चे के जन्म पर बधाई के संदेश सिर्फ उनके प्रशंसकों तक सीमित नहीं रहे, बल्कि कई सेलेब्स ने भी खुशी जाहिर की। स्वरा भास्कर ने लिखा, 'बहुत-बहुत बधाई गौ!' नीति मोहन ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, 'हे भगवान! यह खबर सुनकर बहुत खुशी हुई। आप सभी को, खासकर जेहान को, दिल से बधाई।' दीया मिजा और कई अन्य ने कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी छोड़कर अपनी खुशी जताई। इस तरह उनके फैंस और सेलेब्स दोनों ही इस खुशी के मौके पर उनके साथ खड़े हैं।
गौहर और जैद के मिलन की कहानी
गौहर और जैद की कहानी भी खास है। नवंबर 2020 में इस्माइल दरबार के बेटे जैद और गौहर ने सगाई की थी और उसी साल दिसंबर में शादी रचाई। दिसंबर 2022 में उन्होंने अपनी पहली प्रेगनेंसी की घोषणा की, जिसके बाद मई 2023 में उनके बेटे जेहान का जन्म हुआ। इस साल अप्रैल में गौहर ने अपनी दूसरी गर्भावस्था की खबर दी थी। उस वक्त उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'बिस्मिल्लाह (बेबी इमोजी)!! आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है (दिल इमोजी)। चलो प्यार फैलाकर दुनिया को नचाएं।'