A
Hindi News मनोरंजन टीवी बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला ने रिश्ते में खटपट की खबरों पर लगाया विराम, शेयर किया मजेदार वीडियो

बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला ने रिश्ते में खटपट की खबरों पर लगाया विराम, शेयर किया मजेदार वीडियो

गौरव खन्ना ने अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। साथ ही उनके रिश्ते में खटपट की खबरों पर भी विराम लगा दिया है।

gaurav khanna and akanksha chamola- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM@GAURAVKHANNAOFFICIAL गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला

बिग बॉस 19 के विजेता रहे गौरव खन्ना हाल ही में अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला के साथ रिश्ते में खटपट को लेकर सुर्खियां बटोर रहे थे। आकांक्षा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा स्टेटस लगाया था जिसके बाद दोनों के रिश्ते में खटास की आशंका की खबरें सामने आई थीं। लेकिन अब इस टीवी के कपल ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। गौरव ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी संग एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। जिसे देख दोनों के रिश्ते में किसी तरह का तनाव नहीं होने की भी पुष्टि हो गई है।

किस बारे में है वीडियो?

वीडियो में गौरव खन्ना टेबल पर सिर रखकर बैठे हुए हैं। इसी दौरान पीछे से उनकी पत्नी आकांक्षा चलकर आती हैं और उनसे कहती हैं कि खाना खा लो, राजमा चावल और हरी चटनी बनी है। इसके जवाब में गौरव खन्ना बोलते हैं कि पता है कि मैंने ही बनाया है। इस वीडियो के कैप्शन में गौरव ने लिखा कि सेलिब्रिटी मास्टर शैफ जीतने के साइड इफेक्ट। इस वीडियो पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसे काफी फनी बताया है। 

रिश्ते में खटपट को लेकर बटोरी थी सुर्खियां

बता दें कि गौरव खन्ना टीवी की दुनिया के स्टार हैं और बीते दिनों बिग बॉस-19 में अपनी खास पर्सनालिटी को लेकर भी सुर्खियां बटोरते रहे थे। इस शो में उन्होंने अपनी जिंदगी, रिश्ते और अपने प्यार आकांक्षा चमोला के साथ लवस्टोरी पर भी खुलकर बात की थी। साथ ही ये भी बताया था कि वे बच्चा करना चाहते हैं लेकिन अभी आकांक्षा इसको लेकर तैयार नहीं हैं। साथ ही में शो में सुर्खियां बटोरने के साथ ही गौरव ने इसका खिताब भी अपने नाम किया था और बिग बॉस 19 के विजेता रहे थे। हाल ही में गौरव की पत्नी आकांक्षा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टेटस लगाया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, 'जिस रिश्ते की बुनियाद में सिर्फ जरूरतें हों, वहां दिल हमेशा कुर्बान रहता है।' आकांक्षा के इस स्टेटस के बाद लोगों ने कयास लगाए थे कि दोनों के रिश्ते में खटपट हो गई है। हालांकि बाद में गौरव और आकांक्षा ने इसको लेकर साफ किया था कि ये स्टेटस किसी निजी जिंदगी को लेकर नहीं बल्कि आकांक्षी की सीरीज के प्रमोशन से संबंधित था। 

ये भी पढ़ें- एक हिट देकर कहां गायब हो गए 'ये दिल आशिकाना' के करन और पूजा? लाइमलाइट से दूर बिता रहे ऐसी जिंदगी

बेस्ट NCC कैडेट, इंग्लैंड आर्मी संग ट्रेनिंग, जापान में किया भारत का नाम रौशन, ये सुपरस्टार है बॉलीवुड का असली 'धुरंधर'