A
Hindi News मनोरंजन टीवी 'स्क्रिप्टेड है कपिल शर्मा शो' कॉमेडी किंग की रील लाइफ वाइफ का खुलासा, बातों-बातों में खोल के रख दी सारी पोल

'स्क्रिप्टेड है कपिल शर्मा शो' कॉमेडी किंग की रील लाइफ वाइफ का खुलासा, बातों-बातों में खोल के रख दी सारी पोल

सुमोना चक्रवर्ती सालों तक कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का हिस्सा रही हैं। लेकिन, सुमोना का कहना है कि उन्हें कॉमेडी करना कुछ खास पसंद नहीं है। सुमोना के अनुसार, उन्होंने जब-जब कॉमेडी की है, उन्हें काफी समय लगा है।

sumona chakravarty- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM सुमोना चक्रवर्ती और कपिल शर्मा

सुमोना चक्रवर्ती, कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी की भूमिका निभाकर घर-घर में मशहूर हो चुकी हैं। उन्होंने कपिल शर्मा के शो के अलावा भी कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है। लेकिन, जो शोहरत उन्हें कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ बनकर मिली, वो पहले नहीं मिल पाई थी। लेकिन, अब सुमोना ने हाल ही में द कपिल शर्मा शो को लेकर कुछ ऐसा कहा, जो फैंस के लिए शॉकिंग हो सकता है। सुमोना ने हाल ही में अपने समय के बारे में किस्से साझा किए। सुमोना ने स्वीकार किया कि उनके लिए शो में सब कुछ स्क्रिप्टेड था और उन्होंने इसे पूरी तरह से एक एक्टर के तौर पर किया।

सुमोना ने कपिल शर्मा के शो पर कही ये बातें

सुमोना ने यूट्यूब चैनल चैट विद स्मॉल टाउन बिग स्टोरीज के साथ इंटरव्यू के दौरान 'द कपिल शर्मा शो' से जुड़े कई किस्से साझा किए। सुमोना ने बताया कि कॉमेडी उनका नेचुरल जॉनर नहीं है, इसलिए उन्हें इसके साथ कम्फर्टेबल होने में काफी समय लगा। इसी के साथ सुमोना ने खुलासा किया कि उनके लिए शो में सबकुछ स्क्रिप्टेड था।

स्क्रिप्ट लेकर पढ़ती थीं सुमोना

सुमोना कहती हैं- 'मेरा अपना पर्सनल सेंस ऑफ ह्यूमर है, लेकिन मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर इस शो के अनुरूप नहीं होगा, यह यहां काम नहीं करेगा। तो मेरे लिए, यह वास्तव में पूरी तरह से एक्टिंग था। इसे करने में काफी समय लगा। हमे जब स्क्रिप्ट मिलते थे, तो मैं उन लोगों में से होती थी जो पेन और पेपर लेकर बैठ जाती थी, हाइलाइट करती थी, पढ़ती थी और वर्ड टू वर्ड याद करती थी, क्योंकि पंच लाइन होती हैं। और इससे ज्यादा, मैं कपिल की लाइन भी याद करती थी, क्योंकि टाइमिंग बहुत महत्वपूर्ण होती है।'

सुमोना चक्रवर्ती के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

सुमोना ने ये भी बताया कि जबकि उनके साथ काम करने वाले दूसरे लोगों ने काफी इम्प्रूव कर लिया, लेकिन वो हमेशा चीजों को स्क्रिप्ट में वापस लाती थीं। उन्होंने याद किया कि कैसे कपिल शर्मा ने कैसे उनकी अपने डायलॉग्स को याद रखने की उनकी क्षमता को लेकर उनकी तारीफ की थी। सुमोना ने बताया कि वह फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में नई भूमिकाएं तलाशने की इच्छुक हैं। वह हाल ही में लो प्रोफाइल रह रही हैं और आखिरी बार सुमोना को खतरों के खिलाड़ी में देखा गया था।