A
Hindi News मनोरंजन टीवी KBC 17: एक करोड़ के सवाल तक पहुंची पहली कंटेस्टेंट, लेकिन फूले हाथ-पैर, जवाब देने में अटकीं सांसें

KBC 17: एक करोड़ के सवाल तक पहुंची पहली कंटेस्टेंट, लेकिन फूले हाथ-पैर, जवाब देने में अटकीं सांसें

'कौन बनेगा करोड़पति' का नया सीजन शुरू हो गया है। पहली कंटेस्टेंट हॉट सीट पर नजर आईं, जो शानदार तरीके से खेलते हुए एक करोड़ के सवाल तक पहुंच गईं, लेकिन क्या वो जवाब दे पाईं या नहीं जानें।

Amitabh bachchan- India TV Hindi Image Source : KBC 17 SCREEN GRAB अमिताभ बच्चन।

अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट आया है। 11 अगस्त को सीजन 17 की शुरुआत हो चुकी है और हमेशा की तरह इस बार भी शो में ज्ञान, इमोशंस और इंस्पिरेशन की भरमार देखने को मिल रही है। पहले ही हफ्ते में शो को एक ऐसा कंटेस्टेंट मिला जिसने अपनी बुद्धिमत्ता और धैर्य से सबका दिल जीत लिया। दिल्ली की कशिश सिंघल पहली प्रतिभागी बनीं। शो की शुरुआत से ही उन्होंने अपनी सूझबूझ और आत्मविश्वास से सभी को प्रभावित किया। 

एक करोड़ के सवाल तक पहुंची कशिश

कशिश सिंघल ने धीरे-धीरे सवालों का सामना करते हुए उन्होंने 13 सवालों के सही जवाब देकर 25 लाख रुपये जीत लिए। इसके बाद 14वें सवाल पर उन्होंने एक लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और सही उत्तर देकर 50 लाख की इनामी राशि अपने नाम कर ली। 50 लाख जीतने के बाद कशिश ने अगला कदम बढ़ाया और 1 करोड़ के सवाल का सामना किया। ये सवाल इतिहास और व्यापार से जुड़ा था, और काफी चुनौतीपूर्ण भी। सवाल था-
विसीगोथ के किस राजा ने शहर से घेराबंदी हटाने के लिए, प्राचीन रोम से फिरौती के रूप में काली मिर्च की मांग की थी, जिसका रोम भारत से व्यापार करता था?

विकल्प

A: लुडोविक
B: अमेरिक
C: अलारिक
D: पीयोडोरिक

सही उत्तर क्या था?

कशिश इस सवाल को लेकर असमंजस में थीं और चूंकि उनकी सभी लाइफलाइन खत्म हो चुकी थीं, उन्होंने अनुमान लगाने का जोखिम नहीं लिया। उन्होंने खेल को यहीं खत्म करने का निर्णय लिया और 50 लाख रुपये की राशि जीतकर मंच से सम्मानपूर्वक विदा ली। इस ऐतिहासिक प्रश्न का सही उत्तर था: B – अमेरिक। यह एक ऐसा सवाल था, जो न सिर्फ ऐतिहासिक जानकारी बल्कि ट्रेड और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की समझ की भी मांग करता था। यही कारण था कि कई दर्शक भी इस सवाल को सुनकर चौंक गए।