A
Hindi News मनोरंजन टीवी Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: तुलसी-मिहिर के घर बजेगी शहनाई, सलोनी से शादी करेगा ये शख्स

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: तुलसी-मिहिर के घर बजेगी शहनाई, सलोनी से शादी करेगा ये शख्स

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा धमाका होने वाला है। देव और सलोनी शादी करने वाले है। वहीं, तुलसी-मिहिर के एक बार फिर से साथ होने की उम्मीद है।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2- India TV Hindi Image Source : SCREEN GRAB FROM JIOHOTSTAR क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत में बाबा जी तुलसी और मिहिर से पूछते हैं कि वे सच में क्या चाहते हैं। उन्होंने पहले साड़ी वाली घटना और कांता बेन के साथ तुलसी के कामों से खुश होकर उसे एक विश दी थी। तुलसी उन्हें बताती है कि उन्हें पैसे चुकाने के लिए और समय चाहिए। बाबा जी आसानी से उन्हें और समय दे देते हैं, लेकिन वह कहते हैं कि वह चाहते हैं कि देव और सलोनी की शादी हो जाए, जिससे मिहिर और तुलसी दोनों हैरान रह जाते हैं।

तुलसी-मिहिर देव से इस बात के लिए करेंगे रिक्वेस्ट

बाबा जी की रिक्वेस्ट से मिहिर और तुलसी हैरान रह जाते हैं। तुलसी इस मामले पर देव से बात करने के लिए कुछ समय मांगती है, जब वे देव को पूरी बात बताते हैं तो वह बहुत हैरान हो जाता है और मिहिर-तुलसी से कहता है कि वह शादी के लिए तैयार नहीं है। वह कहता है कि उसे अभी अपनी जिंदगी पसंद है और वह अपनी आजादी की बहुत ज्यादा परवाह करता है, इसलिए वह इतनी बड़ी जिम्मेदारी नहीं ले सकता। मिहिर को चिंता होती है कि देव के प्रपोजल ठुकराने से बहुत सारी दिक्कतें होंगी, लेकिन तुलसी उसे दिलासा देती है। वह उससे कहती है कि यह कोई बिजनेस डील नहीं है और सही समय आने पर वह बाबा जी से बात करेगी।

देव को भड़काएंगी नोयोना

नोयोना ने पहले बातचीत सुन ली थी और बाद में देव को शादी की रस्म से दूर बुलाया। देव कन्फ्यूज था कि नोयोना ने उसे सबसे दूर मिलने के लिए क्यों कहा। नोयोना शादी के प्रपोजल के बारे में उसका मन बदलने की कोशिश करती है और उसे बताती है कि वह बहुत सी चीजें मिस कर देगा। वह उससे दोबारा सोचने के लिए कहती है, क्योंकि अगर वह सलोनी से शादी करता है तो वह एक राजकुमार की जिंदगी जिएगा।

अपने फायदे के लिए शादी करेगा देव

इससे पहले कि तुलसी देव का फैसला बाबा जी को बताए, वह आता है और आशीर्वाद लेता है। यह कहते हुए कि वह सलोनी से शादी करने के लिए तैयार है। तुलसी कन्फ्यूज हो जाती है। हालांकि, देव उसे यकीन दिलाता है कि उसने इस बारे में बहुत सोचा और इस नतीजे पर पहुंचा कि उसे सलोनी पसंद है। जैसे ही सब लोग शुभ अवसर मना रहे होते हैं, बाबाजी तुलसी से शांति निकेतन के बारे में पेमेंट के बारे में पूछते हैं। वह उससे पूछते हैं कि उन्होंने इस मामले में घर को दांव पर क्यों लगाया।

ये भी पढे़ं-

एक्ट्रेस को पति ने शोबिज छोड़ने के लिए किया मजबूर? चुना इस्लाम का रास्ता, बोलीं- 'मुझे शांति चाहिए'

YRKKH: रजत हत्याकांड की वजह से बर्बाद हुई अरमान-अभिरा की खुशियां, मेहर मित्तल का हुआ पर्दाफाश