A
Hindi News मनोरंजन टीवी 'कपड़े उतारो...', मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने साजिद खान पर लगाए गंभीर आरोप, चौंकाने वाला किया खुलासा

'कपड़े उतारो...', मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने साजिद खान पर लगाए गंभीर आरोप, चौंकाने वाला किया खुलासा

टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस नवीना बोले ने साजिद खान को लेकर एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। ये वाक्या साल 2004 और 2006 के बीच का है। नवीना ने बताया कि कैसे साजिद खान ने उन्हें घर बुलाकर कपड़े उतारने को कहा था।

Navina Bole, Sajid Khan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM नवीना बोले ने साजिद खान पर लगाए गंभीर आरोप

इंडस्ट्री से आए दिन कास्टिंग काउच के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में मेकर्स कई बार ऐसे मामले में फंस जाते हैं, जिनकी वजह से उनकी खूब आलोचना की जाती है। इसी बीच 'इश्कबाज' और 'मिले जब हम तुम' जैसे शो में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर नवीना बोले ने हाल ही में निर्देशक साजिद खान के साथ अपने हैरान करने वाले अनुभव के बारे में पहली बार खुलकर बात की। उन पर नवीना बोले ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं और नवीना ने चौंकाने वाले खुलासे किए, जिसमें बताया कि कैसे साजिद ने उन्हें अपने घर बुलाया और उनसे 'अपने कपड़े उतारने' के लिए कहा।

नवीना बोले ने साजिद खान को बताया घिनौना आदमी

सुभोजित घोष को दिए इंटरव्यू में, नवीना ने साजिद खान को एक 'घिनौना आदमी' बताया और याद किया कि कैसे उन्होंने, इंडस्ट्री में अन्य लोगों के साथ मिलकर महिलाओं का अपमान किया। निर्देशक के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए नवीना बोले ने बताया कि साजिद खान ने उन्हें तब बुलाया था जब वह 'हे बेबी' पर काम कर रहे थे। उन्होंने याद करते हुए कहा, 'आप सोच भी नहीं सकते हैं कि जब उन्होंने मुझे बुलाया तो मैं बहुत उत्साहित थी और फिर उन्होंने सचमुच कहा कि तुम अपने कपड़े उतार कर अपने लॉन्जरी में क्यों नहीं बैठ जाती हो, मुझे देखना है कि तुम कितनी कंफर्टेबल हो। मैं 2004 और 2006 की बात कर रही हूं जब मैंने ग्लैडरैग्स में काम किया था।' नवीना ने बताया कि यह मुलाकात साजिद खान के ऑफिस में नहीं बल्कि उनके घर पर हुई थी। नवीना ने आगे बताया, 'उन्होंने कहा... क्यों, आपने स्टेज पर बिकिनी पहनी है तो इसमें क्या दिक्कत है। किसी तरह मैं वहां से निकलने में कामयाब रही और उसके बाद उसने मुझे कम से कम 50 बार फोन किया होगा, मुझसे पूछते हुए कि मैं क्यों नहीं आ रही हूं, मैं कहां पहुंची हूं।'

साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के भी लगे आरोप

2018 में, भारत के #MeToo आंदोलन के दौरान, साजिद खान पर कई महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए।