A
Hindi News मनोरंजन टीवी 'इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते', अभिरा-अरमान की रोमांटिक तस्वीरें हुई वायरल, फैंस लुटा रहे प्यार

'इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते', अभिरा-अरमान की रोमांटिक तस्वीरें हुई वायरल, फैंस लुटा रहे प्यार

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट से समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित की नई बीटीएस रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रही हैं। अब अभिरा-अरमान के फैंस उनपर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।

Samridhii Shukla, Rohit Purohit- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM समृद्धि शुक्ला-रोहित पुरोहित की रोमांटिक तस्वीरें

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों हर किरदार के जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। ये शो अपनी कहानी से टीआरपी के मामले में कमाल कर रहा है। शो में रोहित और शिवानी की मौत के साथ काफी ड्रामा देखने को मिला है और इस इमोशनल सीन से मेकर्स को जबरदस्त फायदा हुआ है। वहीं अब अपकमिंग एपिसोड में और भी ज्यादा ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जिसकी शायद अपने उम्मीद भी नहीं की होगी। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिरा, अरमान और रूही की जिंदगी बर्बाद होने वाली है। इसी बीच, समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित की डेटिंग फोटो सामने आई है जो तेजी से वायरल हो रही है।

अभिरा-अरमान बने बेस्ट ऑन-स्क्रीन कपल

समृद्धि और रोहित की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बता दें कि अभिरा और अरमान की ये रोमांटिक तस्वीरें उनके अपकिमंग एपिसोड के शूटिंग की है। इनमें दोनों एक साथ बहुत खूबसूरत लग रहे हैं और प्रशंसक उन्हें एक साथ देख उनपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक ने लिखा, 'ऑन-स्क्रीन सबसे अच्छी जोड़ी।', दूसरे यूजर ने लिखा, 'इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते... अभिरा-अरमान बेस्ट हैं।' वहीं एक ने कमेंट किया, 'बेस्ट ऑन-स्क्रीन कपल।' बता दें कि अभिरा और अरमान के साथ इन तस्वीरों में दक्ष भी नजर आ रहा है।

लव ट्रायंगल से बर्बाद होगी तीन जिंदगियां

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अब, हम एक बार फिर से लव ट्रायंगल देखेंगे। अभिरा और अरमान, रोहित की मौत के बाद रूही का साथ देंगे। इस दौरान अरमान, रूही और दक्ष के पास ज्यादा समय बिताएगा और अभिरा पर ध्यान नहीं दे पाएगा और इस वजह उनके बीच खतरनाक लड़ाई देखने को मिलेगी। दक्ष अरमान को 'पापा' और रूही को 'मम्मा' कहना शुरू कर देगा, जिससे अभिरा निराश हो जाएगी। रूही भी अरमान को दक्ष के पिता और उसके लिए एक आदर्श साथी के रूप में देखना शुरू कर देगी। वह फिर से उससे प्यार करने लगेगी।