A
Hindi News मनोरंजन टीवी 'बिदाई' की रागिनी-संध्या याद हैं? सांवले और गोरे रंग वाली बहनों के बदले तेवर, अब दिखा रहीं कटीली अदाएं

'बिदाई' की रागिनी-संध्या याद हैं? सांवले और गोरे रंग वाली बहनों के बदले तेवर, अब दिखा रहीं कटीली अदाएं

टीवी शो 'सपना बाबुल का... बिदाई' में दो बहनों की जोड़ी नजर आई थी। एक बहन थोड़ी सांवली थी तो दूसरी का रंग साफ था। सांवली बहन के किरदार में पारुल चौहाण और गोरी बहन के रोल में सारा खान थी। दोनों ही संस्कारी बहू बनी नजर आई थीं, लेकिन अब इन सीधी-सादी लड़कियों का रूप बदल गया है।

Sapna Babul ka Bidaai- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM 'बिदाई' की रागिनी-संध्या

टीवी पर कई शोज इतने पॉपुलर हो जाते हैं कि इनके एक्टर्स घर-घर में पसंद किए जाने लगते हैं। इन सितारों को लोग घर के सदस्यों के तौर पर ही देखने लगते हैं। टीवी में जैसा किरदार ये निभाते लोग असल लाइफ में भी इनको ठीक वैसा ही समझते हैं। टीआरपी में टॉप पर रहने वाले ये शोज अपनी कहानियों के दम पर लोगों का दिल जीतने के साथ कलाकारों को नई पहचान दिलाते हैं। आज ऐसे ही एक शो के किरदारों के बारे में आपको बताएंगे। ये शो अपने दौर का सबसे ज्यादा चलने वाला शो रहा। इसकी कहानी ने लोगों को बांधे रखा। इसके गर किरदार के लोग मुरीद हो गए। खास तौर पर शो की लीड एक्ट्रेस के। जिस शो की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम 'सपना बाबुल का... बिदाई' है। 

ऐसी थी शो की कहानी

ये शो टीवी का टॉप टीआरपी शो था। इस शो में दो बहनों की जोड़ी काफी हिट रही थी, लेकिन दोनों बहनों के बीच भेदभाव होता था। सांवली बहन का नाम रागिनी था जिसका रोल पारुल चौहाण ने निभाया था। वहीं गोरी बहन का नाम संध्या था, जिसका किरदार सारा खान निभा रही थीं। भेदभाव के बाद भी दोनों बहनों के बीच खूब प्यार था। दोनों ही बहनों की एक ही घर में शादी होती है। संध्या अपनी सांवली बहन रागिनी की शादी कराने के लिए बड़ा बलिदान देती है और एक पागल लड़के से शादी करती है। इस हिट शो की कहानी लोगों का दिल जीत ली थी और ठीक शो की तरह ही रागिनी के रोल में नजर आई पारुल चौहाण ने भी लोगों का दिल जीता था। वहीं संध्या के रोल में नजर आई सारा खान भी हिट हो गई थीं। 

Image Source : Instagramसारा खान और पारुल।

शो में नजर आए थे ये एक्टर

इस शो में अंगद हसीजा, पागल पति आलेख के रोल में थे। वहीं किंशुक ने रणवीर का रोल प्ले किया था। शो में रागिनी खन्ना, सीमा कपूर, अपूर्व अग्निहोत्री, अशिता धवन, विभा चिब्बर और अलोकनाथ जैसे पॉपुलर टीवी कलाकार नजर आए थे। इन सबके शो में होने के बावजूद लोगों की दीवानगी पारुल चौहाण और सारा खान के लिए देखने को मिलती थी। फिलहाल अब दोनों ही लंबे वक्त से किसी टीवी शो में नजर नहीं आईं। सारा की जिंदगी जहां विवादों के बीच घिर गई वहीं पारुल चौहाण ने शादी कर के अपना घर बसा लिया, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग से थोड़ी दूरी बनाई।

अब कहां हैं और क्या रही हैं रागिनी और संध्या

पारुल चौहाण लंबे वक्त तक एक्टिंग से दूर रहने के बाद 'धर्म योद्धा गरुण' में नजर आईं। इस शो में भी उन्हें काफी पसंद किया गया। एक्ट्रेस अब काफी अलग लगने लगी हैं। सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव हैं और उनका बदला रूप लोगों को देखने को मिल जाता है। बात करें, संध्या का किरदार निभाने वाली सारा खान की तो एक्ट्रेस आखिरी बार टीवी शो 'लॉकअप' में नजर आई थीं। सारा खान को 'बिदाई' के बाद 'बिग बॉस' से पहचान मिली। उन्होंने बीबी हाउस में अली मर्चेंट से शादी भी की, जो ज्यादा चल न सकी। दो महीने में ही दोनों का तलाक हो गया। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उनका स्टाइलिश अंदाज वो अक्सर इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दिखाती रहती हैं।