BB 19: शहनाज गिल के भाई से भारी गलती, मजाक-मजाक में बिगाड़ दिया घरवालों का मूड, अब लटक सकती तलवार
बिग बॉस-19 में बीते रोज का एपिसोड धमाकेदार रहा है और शहबाज बडेसा निशाने पर रहे। शहबाज ने मजाक में एक बड़ी गलती कर दी है।

बिग बॉस-19 अपने शवाब पर आ रहा है और अब तक 3 तीसरे हफ्ते में खूब धमाल देखने को मिला है। बीते रोज के एपिसोड में शहनाज गिल के भाई शहबाज बडेसा निशाने पर रहे। शहबाज को एक मजाक इतना भारी पड़ी है और आधे घरवालों के सामने दुश्मन बन गए हैं।
मुश्किल में फंसे शहबाज
बता दें कि शहबाज और मृदुल दोनों बिग बॉस के पहले दिन स्टेज पर आए थे। लेकिन दोनों में से किसी एक को घर के अंदर भेजना था। तब उस दौरान सलमान खान ने मृदुल को घर में एंट्री दिलाई और शहबाज बाहर हो गए। लेकिन बाद में शहबाज को भी वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर घर में जगह मिली। शहबाज ने आते ही अपने मजाकिया अंदाज से लोगों का दिल जीता। अपने फनी ह्यूमर और बचकाने व्यवहार से लोगों से दिलों में जगह बनाई और घरवालों के करीब रहे। लेकिन बीते रोज शहबाज ने मजाक में एक हरकत कर दी। किचिन के कुछ सामान को शहबाज ने घर में छुपा दिया जिसमें नमक, चीनी और कुछ जरूरी सामान थे। इसके साथ ही कुछ घरवालों के कपड़ों को भी शहबाज ने कुशन के नीचे दबा दिए। अगले दिन इसका खुलासा हो गया और शहबाज के पीछे पड़ गए। लोगों ने यहां तक कह दिया कि शहबाज को नॉमिनेट कर दो।
जीशान कादरी ने किया सपोर्ट
शहबाज को खुलकर अगर किसी का सपोर्ट मिला है तो वो है जीशान कादरी। घर के अंदर इस प्रेंक के बाद जब आधे से ज्यादा घरवाले शहबाज के पीछे पड़े थे तो केवल जीशान ने खुलकर इसका विरोध किया और इसे महज एक मजाक बताया। इतना ही नहीं जीशान ने शहबाज के साथ अच्छा व्यवहार किया और उन्हें सपोर्ट भी किया। साथ ही अमाल मलिक का भी शहबाज का साथ मिला है। अमाल इन दिनों घर के कैप्टन हैं और बिग बॉस को भी इस बात को लेकर हस्तक्षेप करना पड़ा है। अब देखना होगा कि क्या शहबाज इस हफ्ते नॉमिनेशन में बाहर हो सकते हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें- पत्नी के जन्मदिन पर झूमकर नाचे जावेद अख्तर, शबाना ने भी पार्टी में लगाए चार चांद, वायरल हैं वीडियो