A
Hindi News मनोरंजन टीवी Taarak Mehta...से भी पुराना है जेठालाल और बबीता जी का साथ, पहले भी पर्दे पर दिखी केमिस्ट्री, IMDb पर तगड़ी रेटिंग

Taarak Mehta...से भी पुराना है जेठालाल और बबीता जी का साथ, पहले भी पर्दे पर दिखी केमिस्ट्री, IMDb पर तगड़ी रेटिंग

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के जेठालाल और बबीता जी को लोग काफी पसंद करते हैं। दोनों के बीच की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है, लेकिन इनकी ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री भी खास है। दोनों का साथ काफी पुराना है, जानें।

mummun dutta dilip joshi- India TV Hindi Image Source : STILL FROM TAARAK MEHTA दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने 2008 में अपने सफर की शुरुआत की और भारतीय टेलीविजन में एक मील का पत्थर बन गया। यह शो हंसी, मनोरंजन और यादगार किरदारों से भरा हुआ है, जो गोकुलधाम सोसाइटी के रोजमर्रा के जीवन की कहानियों के जरिए दर्शकों को बांधता है। यह न केवल हल्के-फुल्के मजेदार पलों के लिए जाना जाता है, बल्कि इसमें समाजिक मुद्दों और जीवन की सीखों को भी सहज और हास्यपूर्ण तरीके से पेश किया जाता है। यही वजह है कि यह शो भारतीय पॉप कल्चर का एक अहम हिस्सा बन गया है और कई सालों से दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाए हुए है।

बबीता का कैसा जेठा संग रिश्ता?

शो के सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा किरदारों में से एक है जेठालाल। इस भूमिका को निभाने वाले दिलीप जोशी ने इसे अपने शानदार अभिनय से बेहद जीवंत बना दिया है। जेठालाल का मासूमियत और हल्की-सी नादानी से भरा व्यक्तित्व दर्शकों को हमेशा हंसाता है। वहीं बबीता अय्यर का किरदार, जिसे मुनमुन दत्ता निभाती हैं, शो में जेठालाल के लिए मनोरंजक फ्लर्टिंग का माध्यम बनता है। उनकी मासूम कोशिशें और हास्यपूर्ण संवाद दर्शकों के लिए हमेशा मनोरंजन का कारण बनते हैं, भले ही बबीता शादीशुदा हो। बता दें, दोनों की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री भी शानदार है। दोनों के बीच अच्छा तालमेल है और बतौर सीनियर जेठालाल मुनमुन को सीन करने में काफी सहियोग करते हैं। हालिया रणवीर अल्लहबादिया पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि दिलीप जोशी ने उनकी जर्नी देखी है और वो उनके काम की तारीफ भी करते रहते हैं। वो जब साथ बैठते हैं तो एक्टर उनके बारे में अच्छी बातें कहते हैं।

पहले इस शो में साथ किया काम

हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि दिलीप और मुनमुन ने इससे पहले भी साथ काम किया था। 2004 में जी टीवी पर प्रसारित सिटकॉम ‘हम सब बाराती’ में दोनों ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस शो में दिलीप ने नत्थू मेहता का किरदार निभाया था, जबकि मुनमुन ने मीठी की भूमिका निभाई थी। यह शो 79 एपिसोड तक चला और एक ऐसे परिवार पर आधारित था, जो शादी की तैयारियों में माहिर था। इस शो में टीकू तलसानिया भी थे और यह हल्के-फुल्के कॉमिक पलों और पारिवारिक ड्रामे के लिए जाना जाता था। इस शो को IMDb पर 7.8 की रेटिंग मिली है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिलीप ने मुनमुन को बबीता अय्यर के रोल के लिए रिकमेंड किया था। सम्मान और सीनियरिटी के तौर पर मुनमुन उन्हें सेट पर हमेशा ‘सर’ कहकर बुलाती हैं। उनके बीच की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री शो के दर्शकों का पसंदीदा हिस्सा बन गई है, जो हर एपिसोड को और भी मजेदार और यादगार बनाती है।

शो को काफी पसंद करते हैं लोग

इस शो में कई टैलेंटेड कलाकार शामिल हैं। दिलीप जोशी जेठालाल के रूप में, वहीं दिशा वकानी दया के रूप में नजर आया करती थी जो अब शो का हिस्सा नहीं हैं। दिशा वकानी के शो छोड़ने के बाद बबीता जी और जेठालाल का काफी ट्रैक देखने को मिलता है। शो की कहानी आज भी उतनी ही दिलचस्पी से देखी जाती है जितनी सालों पहले देखी जाती थी। ये शो टीआरपी लिस्ट में भी बना रहता है।

ये भी पढ़ें:  'राई का पहाड़ कैसे...', रिश्तों से ब्रेक लेने वाले पोस्ट को पहले किया डिलीट, अब भड़कीं नेहा कक्कड़

अक्षय कुमार की कार से भिड़ने के बाद उड़े ऑटो के परखच्चे, बीच में ही फंसा रह गया शख्स, बेचैनी भरा वीडियो आया सामने