जाने-माने स्क्रिप्ट राइटर सत्यम के त्रिपाठी के निधन के बाद भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री शोक में है। उनका निधन 25 दिसंबर, 2025 को मुंबई में हार्ट अटैक से हुआ। वह 45 साल के थे। क्रिसमस के दिन उनके अचानक निधन से टेलीविजन जगत में मातम पसरा हुआ। सत्यम त्रिपाठी भारतीय टेलीविजन में एक सम्मानित नाम थे और उन्हें 'लेखकों का लेखक' कहा जाता था। वह अपनी बेहतरीन कहानी कहने की कला और ऐसे किरदार बनाने के लिए जाने जाते थे, जो दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना लेते थे। लेखक के साथ-साथ, उन्होंने स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन (SWA) के जॉइंट सेक्रेटरी के तौर पर भी काम किया।
सत्यम त्रिपाठी को इस शो से मिली पहचान
पिछले कुछ सालों में सत्यम ने कई पॉपुलर टेलीविजन शो लिखे और अपनी कहानियों के जरिए सामाजिक मुद्दों को दिखाने की कोशिश की, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ भी हुई है। उनकी राइटिंग अक्सर रिश्तों, पर्सनल लाइफ की मुश्किलों और रोजमर्रा की जिंदगी की सच्चाइयों पर होती थी, जिससे उनका काम ज्यादा लोगों तक पहुंच पाता था और पसंद भी किया जाता था। 2014 में आए 'एक मुट्ठी आसमान' से उन्हें पहचाना मिली। इस सीरीज़ को इसकी इमोशनल गहराई के लिए खूब सराहा गया था।
सत्यम त्रिपाठी को टेलीविजन जगत ने दी श्रद्धांजलि
राज शेखरिस ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'सत्यम त्रिपाठी सर। हिंदी टीवी राइटिंग में एक बहुत बड़ी और बेहद सम्मानित हस्तियों में से एक थे। एक बहुत दयालु इंसान और सच में एक बेहतरीन आत्मा थे। आपको याद करेंगे, 'कॉमरेड'।' इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उनके फैंस और दोस्तों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट शेयर किए।
ये बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूस कर चुके थे सत्यम त्रिपाठी
इसके अलावा, सत्यम त्रिपाठी ने 'परवरिश: कुछ खट्टी कुछ मीठी', 'हिटलर दीदी', 'शौर्य और अनोखी की कहानी' और 'दिल ढूंढता है' जैसे टेलीविजन कार्यक्रमों में भी योगदान दिया। वह टेलीविजन इंडस्ट्री में एक टैलेंटेड राइटर थे क्योंकि वह कई तरह के विषयों पर काम कर सकते थे, जो दर्शकों के बीच सालों तक चर्चा में रहते हैं। उन्होंने टेलीविजन के अलावा फिल्मों में भी काम किया। 2002 की हॉलीवुड फिल्म 'लाइक माइक' से प्रेरित होकर, उन्होंने फैंटेसी स्पोर्ट्स ड्रामा 'चेन कुली की मेन कुली' प्रोड्यूस की। कहानी राहुल बोस के किरदार करण पर आधारित है, जो अनाथ होता है।
ये भी पढे़ं-
कैटरीना-विक्की और कियारा-सिद्धार्थ के बाद, अब इस कपल ने अपने बेटे संग यूं मनाया पहला क्रिसमस, दिखाई झलक
एक्स बॉयफ्रेंड टाइगर की बहन की पार्टी में दिखीं दिशा पाटनी, कृष्णा श्रॉफ को दिया गिफ्ट