A
Hindi News मनोरंजन वेब सीरीज शरमन जोशी, बिदिता बाग की फिल्म 'फौजी कॉलिंग' ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी रिलीज

शरमन जोशी, बिदिता बाग की फिल्म 'फौजी कॉलिंग' ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी रिलीज

फौजी कॉलिंग की कहानी पुलवामा हमले के आसपास की घटनाओं पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि इस तरह के हमले न केवल सैनिकों की जान ले लेते हैं बल्कि उनके निकट के लोगों और प्रिय लोगों को हमेशा के लिए आहत कर देते हैं।

<p>फौजी कॉलिंग</p>- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM फौजी कॉलिंग

मुंबई: शरमन जोशी अभिनीत फिल्म 'फौजी कॉलिंग' जो पहले थिएटर में रिलीज होने वाली थी, वो कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। इसकी पुष्टि लेखक-निर्देशक आर्यन सक्सेना ने की। सक्सेना ने कहा, "फिल्म तैयार है। वास्तव में हम इसे मई में रिलीज करने वाले थे, लेकिन हम लॉकडाउन के कारण ऐसा नहीं कर पाए। इसलिए, मैंने इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने के बारे में निर्माताओं से चर्चा की है।"

निमार्ताओं ने 'फौजी कॉलिंग' का पोस्टर जारी किया है जिस पर रांझा विक्रम सिंह, बिदिता बाग, मुग्धा गोडसे और जरीना वहाब दिख रहीं हैं।

कहानी पुलवामा हमले के आसपास की घटनाओं पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि इस तरह के हमले न केवल सैनिकों की जान ले लेते हैं बल्कि उनके निकट के लोगों और प्रिय लोगों को हमेशा के लिए आहत कर देते हैं। यह घटना आज भी प्रसांगिक है क्योंकि कोरोनावायरस महामारी के दौरान भी संघर्ष विराम उल्लंघन होने के कारण आज भी माहौल तनावपूर्ण है।


-आईएएनएस