A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: क्या बिहार में BJP नेता पर अंडे से किया गया हमला, जानें क्या है दावे का पूरा सच?

Fact Check: क्या बिहार में BJP नेता पर अंडे से किया गया हमला, जानें क्या है दावे का पूरा सच?

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि 'बिहार में बीजेपी नेता पर अंडे से हमला किया गया।' आइये जानते हैं वायरल हो रही इस पोस्ट के दावे का का पूरा सच क्या है?

फैक्ट चेक।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV फैक्ट चेक।

Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी भी बात को गलत दावे के साथ पेश करना बहुत ही आसान है। हालांकि इसका बहुत ज्यादा नुकसान भी होता है और ये खतरनाक है। फेक खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India TV फैक्ट चेक। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि 'बिहार में बीजेपी नेता पर अंडे से हमला किया गया।' 

क्या हो रहा है वायरल?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि 'बिहार में बीजेपी नेता पर अंडे से हमला किया गया।' सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक यूजर ने एक पोस्ट में यह दावा किया है। इसके साथ ही यूजर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें बीजेपी का गमछा लगाए एक व्यक्ति पर अंडा फेंका गया है। इस पोस्ट के कैप्शन में यूजर ने लिखा है, 'बिहार में बीजेपी नेता पर हुआ अंडा से अटैक, अब बिहार में लोग वोट नही, अंडा डाल रहे हैं!'

Image Source : Screenshotवायरल हो रही पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

फैक्ट चेक

चूंकि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही थी, इसलिए हमने दावे की जांच करने का फैसला किया। वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से सर्च किया, जिस पर हमें ETV Bharat की वेबसाइट पर 25 दिसंबर 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वही वायरल विजुअल मौजूद था। ETV Bharat की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर से भाजपा विधायक मुनिरत्न ने उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार पर गंभीर आरोप लगाए। विधायक का कहना था कि उन्हें जान से मारने की कोशिश की जा रही है और इसके पीछे उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, उनके भाई व बेंगलुरु ग्रामीण के पूर्व सांसद डी.के. सुरेश का हाथ है।

Image Source : Screenshotईटीवी भारत पर प्रकाशिक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट।

फैक्ट चेक में क्या निकला?

India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट को बिहार में बीजेपी नेता पर हमले से जोड़कर बताया जा रहा था, जबकि यह वीडियो कर्नाटक का है। ऐसे में इंडिया टीवी के फैक्ट चेक में दावा गलत निकला। सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ इस पोस्ट को वायरल किया जा रहा था, इसलिए लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। India TV के फैक्ट चेक में वायरल हो रही इस पोस्ट का दावा झूठा निकला।