Fact Check: क्या रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारने पर मनोज तिवारी ने ली चुटकी? जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि 'बारिश की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर जलभराव हो गया है।' आइये जानते हैं वायरल हो रही इस पोस्ट के दावे का का पूरा सच क्या है?

Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी भी बात को गलत दावे के साथ पेश करना बहुत ही आसान है। हालांकि इसका बहुत ज्यादा नुकसान भी होता है और ये खतरनाक है। फेक खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India TV फैक्ट चेक। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि 'दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारे जाने पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने चुटकी ली है।'
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि 'दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारे जाने पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने चुटकी ली है।' सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक यूजर ने एक पोस्ट में यह दावा किया है। इसके साथ ही यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें रेखा गुप्ता की न्यूज के साथ मनोज तिवारी का बयान दिखाया जा रहा है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'रेखा गुप्ता थप्पड़ कांड पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने ली चुटकी!'
फैक्ट चेक
चूंकि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही थी, इसलिए हमने दावे की जांच करने का फैसला किया। वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से सर्च किया, जिस पर हमें कोई भी विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली। मनोज तिवारी का एक्स अकाउंट खंगालने पर 20 अगस्त को की गई एक पोस्ट मिली, जिसमें उन्होंने रेखा गुप्ता पर हुए हमले की निंदा की और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वीडियो के की-फ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से जांचा। इसमें हमें पता चला कि यह वीडियो 4 मई 2019 को एबीपी लाइव के यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोड शो के दौरान की थी, जिसमें किसी ने अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया था। मनोज तिवारी इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
फैक्ट चेक में क्या निकला?
India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट को रेखा गुप्ता थप्पड़ कांड पर मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया से जोड़कर बताया गया है, लेकिन यह दावा गलत है। मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारे जाने पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसे गलत तरीके से एडिट करके वायरल किया जा रहा है। फैक्ट चेक में दावा गलत निकला। सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ इस पोस्ट को वायरल किया जा रहा था, इसलिए लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। India TV के फैक्ट चेक में वायरल हो रही इस पोस्ट का दावा झूठा निकला।