Fact Check: मार्च 2026 तक ATM से ₹500 के नोट हो जाएंगे बंद? जानें दावे की सच्चाई
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर हो रही है, जिसको शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि आरबीआई मार्च 2026 तक एटीएम से ₹500 के नोटों की आपूर्ति बंद कर देगा।

Fact Check: सोशल मीडिया के दौर में कई तरह के फर्जी कंटेंट वायरल हो जाते हैं, जिनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं होता है। ये फेक पोस्ट ऐसे कंटेंट के साथ शेयर किए जाते हैं कि लोग उसे सही मान लेते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि मार्च में एटीएम से 500 के नोट गायब हो जाएंगे।
क्या हो रहा है वायरल?
इस पोस्ट को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) मार्च 2026 तक एटीएम से ₹500 के नोटों की आपूर्ति बंद कर देगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर 2 जनवरी 2026 को एक यूजर ने एक न्यूज ग्राफिक्स शेयर किया। ग्राफिक्स में लिखा था, “भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) मार्च 2026 तक एटीएम से ₹500 के नोटों की आपूर्ति बंद कर देगा।” यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और कई यूजर्स ने इसे सच मानकर शेयर करना शुरू कर दिया।
हालांकि, इडिया टीवी फैक्ट चेक की जांच में यह दावा पूरी तरह फर्जी साबित हुआ है। हमारी पड़ताल में सामने आया कि RBI ने ₹500 के नोटों को लेकर ऐसा कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है, जिसमें एटीएम से इन नोटों की आपूर्ति बंद करने की बात कही गई हो।
जांच में क्या सामने आया?
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च किया गया। इस दौरान किसी भी विश्वसनीय मीडिया संस्थान की ओर से इस तरह की कोई खबर सामने नहीं आई। इसके बाद हमने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट और हालिया नोटिफिकेशन्स की जांच की। वहां भी ₹500 के नोटों को लेकर एटीएम से उनका प्रचलन बंद करने संबंधी कोई सूचना, आदेश या प्रेस रिलीज़ नहीं मिली।
RBI की ओर से कोई घोषणा नहीं
जांच में यह साफ हो गया कि RBI ने न तो ₹500 के नोट बंद करने की घोषणा की है और न ही एटीएम से उनकी आपूर्ति रोकने को लेकर कोई योजना सार्वजनिक की है। वायरल पोस्ट में किया गया दावा बिना किसी आधिकारिक स्रोत के फैलाया गया है।