Fact check: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो या फोटो वायरल होती रहती हैं। इनमें से कई का तो सच्चाई से दूर-दर तक नाता नहीं होता। या यूं कहें कि पोस्ट और वीडियो को गलत या भ्रामक दावे से वायरल किया जाता है। ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक फायरिंग का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हेलिकॉप्टर से फायरिंग की जा रही है। इस वीडियो को लेकर कुछ यूजर्स द्वारा ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई की तैयारी का वीडियो है। जब हमने इस दावे की जांच की तो सच कुछ और ही निकला है।
क्या हो रहा वायरल?
दअरसल, सोशल मीडिया पर एक यूजर ने एक पोस्ट किया है जो आग की तरह फैल रहा है। पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर में बैठा हुआ एक शख्स हरी भरी घाटी में फारिंग कर रहा है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के लिए यह भारतीय सेना की तैयारी का वीडियो है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, "कुछ नया धमाका होने वाला है। भारत सरकार इन कुत्तों का ऐसा इंतजाम करे जिससे कि इन आतंकवादियों की नस्लें ही खत्म हो जाए ।। तैयारी शुरू।"
Image Source : Screenshotवायरल पोस्ट
कैसे पता लगी सच्चाई?
चूंकि यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी, इसलिए हमने दावे की जांच की। जब हमने इसकी जांच के लिए रिवर्स कीफ्रेम सर्च किया तो हमें फेसबुक का 'J.J.moncada' नाम के एक शख्स का अकाउंट मिला, जहां पर यही वीडियो पोस्ट किया गया था। जांच में पता चला कि इस अकाउंट से इस वीडियो को 23 मार्च 2025 को पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में 'J.J.moncada' का वॉटर मार्क भी लगा है। इसपर ही वायरल वीडियो में एडिटिंग करके पहलगाम लिख दिया गया।
Image Source : Social Mediaफैक्ट चेक
इससे साबित होता है कि वायरल वीडियो का पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की तैयारियों से कोई लेना देना नहीं है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी गलत सूचनाओं से सावधान रहें और कैसी बी भ्रामक पोस्ट के झांसे में न आएं।