A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: '24 घंटे के अंदर अपने एड्रेस की डिटेल्स करें अपडेट', पोस्ट ऑफिस के नाम पर वायरल हो रहा फर्जी SMS

Fact Check: '24 घंटे के अंदर अपने एड्रेस की डिटेल्स करें अपडेट', पोस्ट ऑफिस के नाम पर वायरल हो रहा फर्जी SMS

स्मार्ट फोन के जमाने में अब ठगी करना आसान हो गया है। लोगों के मोबाइल पर तरह-तरह के SMS भेजे जा रहे हैं। इन SMS के जरिए आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगाने की कोशिश की जा रही है।

वायरल हो रहा फर्जी मैसेज- India TV Hindi Image Source : X/PIBFACTCHECK वायरल हो रहा फर्जी मैसेज

स्मार्टफोन के जमाने में धोखाधड़ी के मामले बढ़ गए हैं। हर कोई व्यक्ति स्मार्टफोन का यूज कर रहा है। इन स्मार्टफोन का सहारा लेकर साइबर क्राइम से जुड़े ठग आपके मोबाइल में सेंधमारी कर रहे हैं। फोन पर कई तरह के SMS भेजे जाते हैं। इन पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ऐसे ही वायरल मैसेज के सत्यता की जांच करती है।

क्या हो रहा वायरल

स्मार्टफोन यूजर के मोबाइल पर एक SMS भेजा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये SMS इंडिया पोस्ट (भारतीय डाक) का है। इंडिया पोस्ट के साथ ही मैसेज पर लिखा है, 'आपका पैकेज वेयरहाउस में आ गया है और हमने दो बार डिलीवरी की कोशिश की लेकिन पते की अधूरी जानकारी के कारण ऐसा नहीं कर पाए। कृपया 48 घंटे के अंदर अपने पते की जानकारी अपडेट करें, नहीं तो आपका पैकेज वापस भेज दिया जाएगा। कृपया इस लिंक पर पता अपडेट करें.... अपडेट पूरा होने के बाद हम 24 घंटे के अंदर दोबारा डिलीवरी करेंगे।'

साइबर ठगों तक पहुंच जाएगी आपकी सारी डिटेल

इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल हो रहे मैसेज का फैक्ट चेक किया है। जो कि ठगी के लिए लोगों के मोबाइल पर ये मैसेज भेजा रहा है। मैसेज में दावा किया गया है कि इंडिया पोस्ट की टीम आपके सामान डिलीवर करने के लिए पता को अपेडट करना चाहती है। इंडिया टीवी ने अपनी जांच पड़ताल में पाया की इंडिया पोस्ट की तरफ से इस तरह के मैसेज नहीं भेजे जाते हैं। ये मैसेज पूरी तरह ठगी के लिए भेजा गया है। दिए गए लिंक पर क्लिक करने से आपके मोबाइल की गोपनीय जानकारियां, जैसे बैंक अकाउंट साइबर ठगों तक पहुंच जाएंगी। कुछ मिनटों में आपके अकाउंट से मोटी रकम उड़ा ली जाएगी। 

SMS के जरिए धोखाधड़ी

इस वायरल हो रहे मैसेज के सत्यता की जांच भारत सरकार की संस्था प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक ने भी किया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा कि क्या आपको भी ऐसा SMS मिला है जिसमें बताया गया है कि आपका पैकेज वेयरहाउस में आ गया है, और आगे आपसे पैकेज वापस भेजे जाने से बचने के लिए 24 घंटे के अंदर अपने एड्रेस की डिटेल्स अपडेट करने के लिए कहा गया है।

पूरी तरह फर्जी है मैसेज

पीआईबी फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा सावधान रहें, यह मैसेज फेक है। IndiaPost Office कभी भी सामान डिलीवर करने के लिए एड्रेस अपडेट करने के लिए ऐसे मैसेज नहीं भेजता है। से धोखे वाले लिंक पर कभी क्लिक न करें।