A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: क्या केंद्र सरकार सच में दे रही एक तोला सोना मुफ्त? जानें वायरल दावे का सच

Fact Check: क्या केंद्र सरकार सच में दे रही एक तोला सोना मुफ्त? जानें वायरल दावे का सच

Fact Check: सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए इस खबर के जरिए वायरल दावे के सच को जानते हैं।

फैक्ट चेक- India TV Hindi Image Source : @PIBFACTCHECK फैक्ट चेक

Fact Check: रोजाना न जाने कितनी ही वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।  इनमें से अधिकतर फोटो और वीडियो गलत दावों के साथ अपलोड और शेयर किए जाते हैं। AI के जमाने में सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म डीपफेक वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। कई मैसेज, आर्टिकल भी वायरल हो होते हैं, जिनमें दी गई डिटेल भ्रामक एवं गलत भी होती है। ऐसे ही ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि जिन घरों में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं है, उन्हें आधार कार्ड के जरिए एक तोला सोना मुफ्त दिया जा रहा है। जब इस दावे की जांच की गई तो सच्चाई कुछ और ही निकली। 

क्या हो रहा वायरल? 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर "sanjay_annu_sahu" नामक अकाउंट द्वारा साझा किया गया पीएम मोदी का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि जिन घरों में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं है, उन्हें आधार कार्ड के ज़रिए एक तोला सोना मुफ्त दिया जा रहा है। 

कैसे पता लगी सच्चाई?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में किए गए दावे को लेकर लेकर प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने फैक्ट चेक किया। फैक्ट चेक में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक में पाया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह वीडियो AI तकनीक से तैयार किया गया (AI-generated) है और इसे गलत उद्देश्य से फैलाया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी किसी भी योजना की कोई घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी सभी झूठी व गलत या भ्रामक जानकारी से सतर्क रहें और ऐसे लुभावने दावों के झांसे मे न आएं। इसके अलावा जनसामान्य के मध्य दुष्प्रचार करने के उद्देश्य से बनाए जा रहे ऐसे कंटेंट को बिलकुल भी आगे शेयर न करें। केंद्र सरकार से संबंधित प्रामाणिक जानकारी हेतु आधिकारिक माध्यमों से प्राप्त सूचनाओं पर ही विश्वास करें और इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ही विजिट करें।