A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर वायरल हो रहा लेबनान का वीडियो, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

Fact Check: अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर वायरल हो रहा लेबनान का वीडियो, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

अहमदाबाद प्लेन हादसे को लेकर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो हादसे के दौरान का बताया जा रहा है। जो कि फैक्ट चेक में ये वीडियो पूरी तरह फेक पाया गया है। ये वीडियो लेबनान का है।

वायरल हो रहा फेक वीडियो- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल हो रहा फेक वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। इनमें से कई वीडियो गलत दावों के साथ अपलोड और शेयर किए जाते हैं। ऐसे ही गलत दावों से अपलोड किए जाने वाले वीडियो और फोटो की इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम सत्यता की जांच करती है।

क्या हो रहा वायरल? 

अहमदाबाद प्लेन हादसे को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से कई वीडियो गलत दावों के साथ शेयर किए जा रहे हैं। कई वीडियो पूरी तरह से फेक हैं। सोशल मीडिया के यूट्यूब प्लेटफॉर्म के शॉर्ट पर एक वीडियो अहमदाबाद प्लेन हादसे से जोड़कर झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वीडियो में दावा किया ज रहा है कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना के दौरान अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वायरल वीडियो में विमान हादसे के दौरान लोग भागते हुए और बिल्डिंग को ध्वस्त होते हुए दिखाया गया है।

लेबनान का है वायरल वीडियो

भारत सरकार ने इस वीडियो को पूरी तरह फेक बताया है। भारत सरकार के पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा कि यह वीडियो लेबनान का है। इसका अहमदाबाद विमान दुर्घटना से कोई संबंध नहीं है। इसके साथ ही पीआईबी ने इस वायरल हो रहे वीडियो का असली फुटेज का एक्स लिंक भी दिखाया है।

पिछले महीने शेयर किया गया ये वीडियो

ई-न्यूज़ अल-फ़ज़ाई चैनल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर 17 मई, 2025 को शेयर किया गया है। इसमें कहा गया कि आर्थिक संकट और पिछले युद्ध के बीच लेबनान में चिकित्सा स्थिति का हाल कुछ ऐसा है। इस वीडियो में लेबनान के अस्पताल के डॉक्टरों की बाइट भी ली गई है। 

अहमदाबाद प्लेन हादसे को लेकर नहीं है ये वीडियो

इस तरह से पता चलता है कि अहमदाबाद प्लेन हादसे को लेकर वायरल हो रहा वीडियो पूरी तरह फेक है। ये वीडियो अहमदाबाद प्लेन हादसे का न होकर लेबनान का है। जहां युद्ध हमलों के बीच अस्पतालों को लेकर एक रिपोर्ट दिखाई गई है।