A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: क्या महिलाओं और छात्रों को सरकार दे रही मुफ्त मोबाइल? जानें दावे का असली सच

Fact Check: क्या महिलाओं और छात्रों को सरकार दे रही मुफ्त मोबाइल? जानें दावे का असली सच

Fact Check: इन दिनों एक सूचना फैलाई जा रही है कि भारत सरकार 'प्रधानमंत्री फ्री मोबाइल योजना' के तहत सभी महिलाओं और कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को मुफ्त मोबाइल फोन दे रही है।

दावा फर्जी पाया गया।- India TV Hindi Image Source : FACT CHECK दावा फर्जी पाया गया।

Fact Check: सोशल मीडिया के दौर में कई तरह की फर्जी सूचनाएं फैलाई जाती हैं, जिसकी वजह से कई लोग ठगी के शिकार हो जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं।

हाल ही में यूट्यूब पर ‘Tech with Vermaji’ नामक चैनल द्वारा एक दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार 'प्रधानमंत्री फ्री मोबाइल योजना' के तहत सभी महिलाओं और कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को मुफ्त मोबाइल फोन दे रही है। पीआईबी फैक्ट चेक ने इस दावे की पड़ताल की है और इसे पूरी तरह से फर्जी बताया है।

पड़ताल में क्या निकला?

PIB Fact Check ने स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार ऐसी किसी भी योजना का संचालन नहीं कर रही है। यूट्यूब वीडियो में किया जा रहा दावा भ्रामक और धोखाधड़ी के उद्देश्य से बनाया गया है। ऐसे फर्जी दावों से सतर्क रहें और केवल आधिकारिक सरकारी स्रोतों पर ही भरोसा करें।

इन बातों का रखें खास ख्याल

ऐसे फर्जी वीडियो अक्सर आपसे लिंक पर क्लिक करवाकर आपकी निजी जानकारी या बैंक डिटेल्स चुराने की कोशिश करते हैं। किसी भी सरकारी योजना की पुष्टि हमेशा संबंधित मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट या india.gov.in पर जाकर ही करें। व्हाट्सएप या यूट्यूब पर आने वाले हर लुभावने ऑफर को सच न मानें।