A
Hindi News फैक्ट चेक Fact Check: 'नए साल पर बड़ा तोहफा, सरकार ने 3 महीने का रिचार्ज किया फ्री', पीएम मोदी का AI जनरेटेड वीडियो वायरल

Fact Check: 'नए साल पर बड़ा तोहफा, सरकार ने 3 महीने का रिचार्ज किया फ्री', पीएम मोदी का AI जनरेटेड वीडियो वायरल

Fact Check: वायरल वीडियो को सच मानकर सोशल मीडिया में इसे शेयर किया जा रहा है। पीएम मोदी का ये वीडियो AI जनरेटेड है। पीएम मोदी द्वारा ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है।

वायरल हो रहा फर्जी वीडियो- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/BEVUU_TECH वायरल हो रहा फर्जी वीडियो

सोशल मीडिया पर कई तरह के फोटो और वीडियो वायरल होते हैं। इनमें से कई फोटो और वीडियो भ्रामक दावों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए जाते हैं। AI के जमाने में भ्रामक वीडियो की भरमार आ गई है। वायरल वीडियो में क्या सही है और क्या गलत है? लोगों के लिए इसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम वायरल हो रहे भ्रामक वीडियो के सत्यता की जांच करती है।

क्या हो रहा वायरल

सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पीएम मोदी मुफ्त रिचार्ज दिए जाने की घोषणा कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर ये वायरल वीडियो bevuu_tech नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें पीएम मोदी को कहते हुए सुना जा सकता है, 'आज रात 12 बजे से नए साल आने के अवसर पर सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। अब सभी लोगों का 3 महीने का रिचार्ज बिल्कुल फ्री कर दिया गया है।'

AI जनरेटेड है वीडियो

इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल वीडियो के सत्यता की जांच की है। इंस्टाग्राम पर bevuu_tech नाम से बने अकाउंट पर पीएम मोदी से जुड़े किए वीडियो डाले गए हैं। इन वीडियो को AI तकनीक के माध्यम से जनरेट किया गया है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी की आवाज AI के माध्यम से डाली गई है। इसके साथ ही टीम ने पता किया कि सरकार ने 3 महीने का फ्री में मोबाइल रिचार्ज करने का ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है। 

पीएम मोदी ने नहीं की ऐसी कोई घोषणा

इस वायरल वीडियो पर भारत सरकार की संस्था प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने कहा कि ये एक स्कैम है। ये पूरी तरह फर्जी है। ये वीडियो AI तकनीक से तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी किसी भी योजना की घोषणा नहीं की है।

ऐसे वीडियो को न करें फॉरवर्ड

पीआईबी फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इस तरह के AI तकनीक से बनाए गए वीडियो से सतर्क रहना होगा। साथ ही अपील करते हुए कहा कि लुभावने दावों के झांसे में न आएं और ऐसे वीडियो को आगे फॉर्वर्ड न करें।