Photos: बेटे अरहान को सी-ऑफ करने एयरपोर्ट पहुंचे मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान, एक दूसरे को लगाया गले
Published : Feb 07, 2022 01:04 pm IST, Updated : Feb 08, 2022 10:05 am IST
-
Image Source : yogen shahमलाइका अरोड़ा और अरबाज खान भले ही एक-दूसरे से अलग हो गए हों, लेकिन अपने बेटे अरहान के लिए वे आज भी एक हैं। अपनी लाइफ में वो कितने भी बिजी क्यों ना हों, लेकिन जब बात बेटे की आती है तो दोनों साथ खड़े दिखाई देते हैं। इन दिनों मलाइका और अरबाज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों अपने बेटे को छोड़ने मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे हैं। देखिए तस्वीरें।
- Image Source : yogen shah
अरहान को दूर जाते देख मलाइका अरोड़ा इमोशनल हो गईं और उन्होंने एयरपोर्ट पर बेटे को गले लगाया।
- Image Source : yogen shah
इस फोटो में मलाइका, अरबाज और उनके बेटे अरहान को एक फ्रेम में देखा जा सकता है। इस दौरान सभी के मुंह पर मास्क लगा है।
- Image Source : yogen shah
इस तस्वीर में अरबाज और मलाइका काफी देर तक एक-दूसरे से बातचीत करते नजर आए। इस दौरान अरबाज जहां व्हाइट टी-शर्ट और जींस पहने हुए थे, वहीं, मलाइका ग्रे ट्रैकसूट में नजर आईं।
- Image Source : yogen shah
आपको बता दें कि मलाइका और अरबाज का 2017 में आपसी सहमति से तलाक हुआ था। तलाक के बाद बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका को मिली थी।