Photos: सनी देओल के जन्मदिन पर पहुंचे पिता धर्मेंद्र
Published : Oct 19, 2020 10:45 pm IST, Updated : Oct 19, 2020 10:45 pm IST
-
Image Source : YOGEN SHAHअभिनेता से नेता बने बॉलीवुड दिग्गज सनी देओल सोमवार को 64 साल के हो गए हैं। इस अवसर पर उनके पिता अभिनेता धर्मेंद्र और भाई अभिनेता बॉबी देओल ने उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। धर्मेंद्र बेटे का जन्मदिन मनाने भी पहुंचे।
- Image Source : YOGEN SHAH
सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर सनी देओल की एक तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। बॉबी देओल ने लिखा, "सबसे अच्छी आत्मा को जन्मदिन की बधाई! एक भाई, एक पिता, एक दोस्त।" इसके साथ ही बॉबी ने दिल वाली इमोजी भी बनाई है।
- Image Source : YOGEN SHAH
सनी देओल की पहचान बॉलीवुड के टॉप एक्शन अभिनेताओं में होती है। अभिनेता ने 1983 में आई फिल्म 'बेताब' से बॉलीवुड में कदम रखा। उनको फिल्म 'त्रिदेव', 'चालबाज', 'घातक', 'घायल', 'जीत', 'डर', 'बॉर्डर', 'बिग ब्रदर', 'अपने', 'यमला पगला दीवाना', 'पोस्टर बॉयज' आदि में काम को लेकर जाना जाता है।
- Image Source : YOGEN SHAH
इसके साथ ही सनी ने फिल्म 'घायल वन्स अगेन' और 'पल पल दिल के पास' का निर्देशन भी किया है।