सलमान खान के साथ दो हिट फिल्मों में दिखे थे मोहित बघेल, देखिए अनसीन फोटोज

Published : May 23, 2020 08:23 pm IST, Updated : May 23, 2020 11:59 pm IST
  • Image Source : INSTAGRAM/baghelmohit

    सलमान खान के साथ 'रेडी' और 'जय हो' में काम कर चुके मोहित बघेल का कैंसर से निधन हो गया है। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत सीरियल 'छोटे मियां' से की थी।

  • Image Source : Facebook/Saransh Bhardwaj

    उत्तर प्रदेश के मथुरा में जन्मे मोहित लंबे समय से कैंसर से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की जानकारी राइटर और डायरेक्टर राज शांडिल्य ने दी है।

  • Image Source : INDIA TV

    राज शांडिल्य ने ट्वीट किया-  "मोहित मेरे भाई इतनी जल्दी क्या थी जाने की? मैंने तुझसे कहा था देख तेरे लिए सारी इंडस्ट्री रुक गयी है जल्दी से ठीक होके आजा उसके बाद ही सब काम शुरू करेंगे, तू बहुत अच्छी एक्टिंग करता है,इसलिए अगली फिल्म के सेट पे तेरा इंतज़ार करूँगा...और तुझे आना ही पड़ेगा ॐ साई राम #cancer RIP 

  • Image Source : INDIA TV

    छोटो मियां शो में लोगों को मोहित की कॉमेडी काफी पसंद आई थी। जिसके बाद उनका एक्टिंग के लिए संघर्ष शुरू हो गया था।

  • Image Source : INSTAGRAM

    मोहित राज शांडिल्य के साथ कॉमेडी सर्कस में भी काम कर चुके हैं।

  • Image Source : INSTAGRAM

    मोहित के निधन पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शोक जताया है।

  • Image Source : INSTAGRAM

    मोहित ने कई फिल्मों में काम किया है। वह सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा के साथ जबरिया जोड़ी में नजर आए थे। अब वह बंटी और बबली में नजर आने वाले थे।