टाइगर श्रॉफ ने मैराथन में रनर्स को किया चियर, कहा- रोजाना घर से बाहर 30-40 मिनट तक करें एक्सरसाइज
Published : Jan 19, 2020 11:58 am IST, Updated : Jan 19, 2020 11:58 am IST
-
Image Source : yogen shahटाइगर श्रॉफ मुंबई में हुए मैराथन में रनर्स को चियर करने के लिए पहुंचे।
- Image Source : yogen shah
मैराथन में जाकर टाइगर बहुत खुश थे। उन्होंने कहा- मुझे बहुत अच्छा लगा कि कई सारे लोग अलग अलग मकसद के लिए दौड़ रहें थे।
- Image Source : yogen shah
टाइगर ने बताया 15 साल की उम्र में वह ड्रीम रन में दौड़े थे लेकिन इतने सारे लोग थे कि वह जीत नहीं पाए। उन्होंने आगे कहा- दिन में अगर 30-40 मिनट भी घर से बाहर निकल कर कुछ व्यायाम करते हैं तो सेहत के लिए यह बहुत अच्छा होता है।
- Image Source : yogen shah
इस मैराथन में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शामिल हुए। राहुल बोस और तारा शर्मा सहित कई लोग शामिल हुए।
- Image Source : yogen shah
आपको बता दें इस मैराथन में 50,000 से ज्यादा लोग हर साल में भाग लेते हैं। यह सुबह जल्दी शुरू होता है और सभी देशों से यात्रा करके लोग इसमें भाग लेने आते हैं।
- Image Source : yogen shah
मिलिंद सोमन ने अपनी पत्नी अंकिता के साथ इस मैराथन में भाग लिया था।