UPI नहीं चलेगा, इस दिन बंद रहेंगी सेवाएं- बैंक ने बताया तारीख और समय
Published : Jul 10, 2025 10:49 pm IST, Updated : Jul 10, 2025 10:49 pm IST
-
Image Source : PaytmUPI चलाने वाले लोगों के लिए एक बड़ा अपडेट आया है। इस महीने की 12 तारीख को आप यूपीआई के जरिए लेनदेन नहीं कर पाएंगे। हालांकि, ये सभी के लिए नहीं है। सिर्फ एचडीएफसी बैंक के ग्राहक ही 12 जुलाई को यूपीआई के जरिए लेनदेन नहीं कर पाएंगे। अगर आप एचडीएफसी बैंक के खाते से यूपीआई चला रहे हैं तो 12 जुलाई को आप यूपीआई ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे।
- Image Source : PhonePe
एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को इस संबंध में ईमेल के जरिए जानकारी दी है। मार्केट कैप के लिहाज से देश के सबसे बड़े बैंक ने तारीख के साथ-साथ समय की भी जानकारी दी है, जिस वक्त यूपीआई की सेवाएं प्रभावित रहेंगी। एचडीएफसी बैंक ने बताया कि 12 जुलाई को 2:30 am से लेकर 6:30 am तक (कुल 4 घंटे) यूपीआई सेवाओं का इस्तेमाल नहीं हो पाएगा।
- Image Source : PTI
इस दौरान एचडीएफसी बैंक के ग्राहक न तो यूपीआई के जरिए पैसे भेज पाएंगे और न ही प्राप्त कर पाएंगे। बैंक ने बताया कि ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए इस दौरान सिस्टम के मेनटेनेंस का काम किया जाएगा। इस मेनटेनेंस के काम की वजह से ही एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सेवाएं 4 घंटे के लिए बंद रहेंगी और एचडीएफसी बैंक खाते से यूपीआई चलाने वाले यूजर लेनदेन नहीं कर पाएंगे।
- Image Source : PTI
बैंक ने कहा है कि इस दौरान एचडीएफसी बैंक के करेंट और सेविंग्स अकाउंट के साथ-साथ रुपे कार्ड पर भी किसी तरह के यूपीआई ट्रांजैक्शन्स नहीं हो पाएंगे। इसके अलावा, जो दुकानदार एचडीएफसी बैंक के यूपीआई सर्विस से पेमेंट लेते हैं, वो भी इस दौरान पेमेंट नहीं ले पाएंगे।
- Image Source : File
अगर आप भी एचडीएफसी बैंक खाते से ही यूपीआई चलाते हैं तो आपको पहले से ही तैयार रहना चाहिए। इसके अलावा, अगर आपके पास कोई दूसरा बैंक अकाउंट है तो उस दौरान आप उसके जरिए यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।