Post Office की इस स्कीम में एकमुश्त करेंगे ₹1,00,000 निवेश तो मिलेगा ₹23,508 गारंटीड रिटर्न, जानें डिटेल
Published : Sep 08, 2025 02:42 pm IST, Updated : Sep 08, 2025 02:42 pm IST
-
Image Source : PTIपोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में एक स्कीम ऐसी है टाइम डिपोजिट (TD) जिसमे आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है और आपकी जमा राशि सुरक्षित भी रहती है। यानी आपको इसमें एक तय रिटर्न मिलता है।
- Image Source : PTI
टाइम डिपोजिट की टाइम डिपोजिट स्कीम को एफडी स्कीम भी कह सकते हैं। Post Office की टाइम डिपोजिट (TD) स्कीम है, में 1, 2, 3 और पांच साल के लिए निवेश के विकल्प मिलते हैं। इसमें 1 साल के लिए 6.9%, दो साल के लिए 7.0%, 3 साल के लिए 7.1% और 5 साल के लिए 7.5% ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।
- Image Source : PIXABAY
अब जब आप Post Office की 3 साल वाली TD स्कीम में ₹1,00,000 जमा कराएंगे तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर आपको 7.1 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से रिटर्न के तौर पर कुल 23,508 मिलेंगे।
- Image Source : FREEPIK
कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर आपके पास कुल ₹1,23,508 इकट्ठे होंगे, जिसमें निवेश रकम और ब्याज के तौर पर मिली राशि शामिल है। आपको बता दें, इस स्कीम के खाता में न्यूनतम 1000 रुपये से और 100 रुपये के मल्टीपल में पैसे निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश की कोई मैक्सिमम लिमिट भी नहीं है।
- Image Source : PIXABAY
नियम के मुताबिक, उस ब्याज राशि पर कोई अतिरिक्त ब्याज देय नहीं होगा जो भुगतान के लिए देय हो गई है लेकिन खाताधारक द्वारा निकाली नहीं गई है। स्कीम में ब्याज त्रैमासिक रूप से संयोजित होता है और वार्षिक रूप से देय होता है।
- Image Source : PIXABAY
Disclaimer: ये कोई निवेश सलाह नहीं है बल्कि सिर्फ एक जानकारी है। रुपये-पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लें।