'श्रेयस के लिए 26.75 करोड़ कम हैं', अली गोनी ने पंजाब किंग्स के कप्तान की तारीफ में पढ़े कसीदे
Published : Jun 02, 2025 07:53 pm IST, Updated : Jun 02, 2025 08:10 pm IST
-
Image Source : Instagramपंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीत लिया और इस बारे में कोई दो राय नहीं है। श्रेयस कितने बेहतरीन खिलाड़ी हैं। 1 जून को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले ने क्रिकेटर के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से सभी का ध्यान खींचा।
- Image Source : Instagram
अली गोनी, जो अक्सर आईपीएल मैच के बारे में अपने विचार शेयर करते हैं। उन्होंने श्रेयस के योगदान की प्रशंसा की और कहा कि उनके लिए 26.75 करोड़ रुपये बहुत कम है। भाई ने कमाल कर दिया है।
- Image Source : Instagram
अपने एक्स अकाउंट पर अली गोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल सेमीफाइनल मैच में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया, 'अय्यर अय्यर अय्यर 26.75 करोड़ रुपये आपके लिए बहुत कम है भाई... क्या खिलाड़ी है। क्या कप्तान है, सलाम है।'
- Image Source : Instagram
पंजाब की टीम के लिए पहली पसंद श्रेयस अय्यर रहे हैं। उस समय उनके पास केवल दो खिलाड़ी थे, प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह। ऑक्शन में श्रेयस पर 26.75 करोड़ रुपये का दांव लगाया गया और उन्हें टीम में सबसे बड़ी रकम देकर खरीदा गया। यह आईपीएल ऑक्शन में अब तक की दूसरी सबसे बड़ी कीमत है। पंजाब किंग्स ने जोरदार बोली लगाई और अंत में उन्हें अपनी टीम के लिए चुन लिया।
- Image Source : Instagram
श्रेयस अय्यर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं और प्रशंसक अभी भी सेमीफाइनल के जश्न में डूबे हुए हैं। आरसीबी बनाम पीबीकेएस आईपीएल 2025 का फिनाले 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
- Image Source : Instagram
अली गोनी की बात करें तो टीवी एक्टर मैच देखने के शौकीन हैं। काम की बात करें तो वह फिलहाल लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में नजर आ रहे हैं। इससे पहले, अली 'ये है मोहब्बतें', 'बिग बॉस 14', 'ढाई किलो प्रेम', 'कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान' जैसे कई शो का हिस्सा रह चुके हैं।
- Image Source : Instagram
अली गोनी ने कुकिंग-बेस्ड शो लाफ्टर शेफ्स: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2 में एंट्री करते ही धमाका कर दिया था। वह इसके पहले सीजन के विनर रह चुके हैं। हाल ही में, अली और जैस्मिन भसीन के ब्रेकअप की अफवाहें सामने आई थीं। जिन्हें कपल ने खारिज कर दिया।