रोती हुई भारती सिंह ने बयां किया दिल का दर्द, पोस्टपार्टम इफेक्ट्स से हुआ बुरा हाल, हर्ष का प्यार बना सहारा

Published : Dec 30, 2025 12:04 am IST, Updated : Dec 30, 2025 12:04 am IST
  • Image Source : Screen grab from LifeOfLimbachiyaas

    भारती सिंह ने 2025 में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। कॉमेडियन और होस्ट अपने दूसरे बच्चे काजू को लेकर हर तरह की अपडेट दे रही हैं और अब पोस्टपार्टम इफेक्ट्स पर बात की। कई नई मां की तरह, भारती भी कुछ दिक्कतों का सामना कर रही हैं और अपने हालिया व्लॉग में उन्होंने इसके बारे में खुलकर बात की, लेकिन उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने उन्हें संभाला।

  • Image Source : Screen grab from LifeOfLimbachiyaas

    दूसरे बच्चे के आने से भारती की दुनिया काफी बदल गई है, जबकि सभी की नजरें उनके नवजात शिशु की देखभाल करने पर है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि बच्चे की जरूरतें पूरी हों, मां की सेहत और मानसिक स्थिति पीछे रह जाती है। उसी तरह भारती सिंह भी अपने बच्चे की देखभाल के लिए हर समय तैयार रहती है और ऐसे में खुद पर ध्यान नहीं दे पा रही हैं।

  • Image Source : Screen grab from LifeOfLimbachiyaas

    भारती सिंह भी पोस्टपार्टम इफेक्ट्स दौर से गुजर रही हैं। अपने हालिया व्लॉग में भारती ने अपनी कुछ दिक्कतों के बारे में बताय, जिनका वह सामना कर रही हैं। भारती सिंह यह बताते हुए रो पड़ीं कि वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पा रही हैं और रोती रहती हैं। हालांकि, उन्हें अपने आंसुओं का कारण समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि भले ही वह रोना बंद कर दे, लेकिन फिर भी अपने दिल में भारीपन महसूस कर रही है।

  • Image Source : Screen grab from LifeOfLimbachiyaas

    रोते हुए भारती सिंह ने कहा, 'मैं अभी रो के हटती हूं, पता नहीं किस बात का रोना आ रहा है मुझे समझ नहीं आ रहा है। बात-बात पर रोना निकल रहा है, किस बात पे रोना निकल रहा है समझ ही नहीं आ रहा है। सब कुछ सही है घर में, काम काज वाले लोग भी बहुत हैं, हर चीज के लिए बंदा है घर में।'

  • Image Source : Screen grab from LifeOfLimbachiyaas

    भारती ने आगे कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह इतनी इमोशनल क्यों हो रही हैं और हर पल रोती रहती हैं। उन्होंने अपने फैंस से पूछा कि क्या यह पोस्टपार्टम इफेक्ट है। उन्होंने कहा, 'मुझे खुद समझ नहीं आ रहा मुझे क्यों रोना आ रहा है, मेरे साथ क्या हो रहा है यार। भगवान ने इतनी खुशियां दी हैं, यह पोस्टपार्टम इफेक्ट क्या होता है? क्यों?'

  • Image Source : Screen grab from LifeOfLimbachiyaas

    इसके अलावा, व्लॉग में जब हर्ष घर लौटे तो भारती ने अपनी भावनाएं शेयर कीं कि दूसरों की तरह ट्रैवल न कर पाने की वजह से वह रो रही हैं। हालांकि, हर्ष ने तुरंत भारती को गले लगाया और उन्हें शांत रहने को कहा। उन्होंने एक मजाक करके और धीरे से उनके आंसू पोंछकर माहौल को हल्का करने की कोशिश की। उनका यह प्यार भरा जेस्चर सभी को बहुत पसंद आ रहा है।

  • Image Source : Screen grab from LifeOfLimbachiyaas

    भारती सिंह और राइटर-प्रोड्यूसर हर्ष लिंबाचिया ने 19 दिसंबर को अपने दूसरे बच्चे, बेटे काजू का स्वागत किया। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह खुशखबरी दी और अपने यूट्यूब चैनल पर इस जर्नी को डॉक्यूमेंट किया।