काल के गाल से वापस लौट आईं एक्ट्रेस, मौत को धता बताकर बनीं असल जिंदगी की 'हीरो', पैशन से फैशन में दिखाया जलवा

Published : Dec 18, 2024 04:15 pm IST, Updated : Dec 18, 2024 04:21 pm IST
  • Image Source : Instagram

    असल जिंदगी में तमाम वाधाओं को पार कर जीतने वाले को हीरो कहा जाता है। अब ये जरूरी तो नहीं कि एक पुरुष ही हीरो बन सकता है। कुछ असाधारण महिलाएं भी हैं जिन्होंने असल जिंदगी में हीरो वाला एटीट्यूड रखा और जिंदगी की जंग जीत ली। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की उन हीरोइन्स की जिन्होंने कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से दो हाथ किए और अपने बलबूते पर काल के गाल से जिंदगी छीन लाईं। इन दिनों टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी कैंसर से जूझ रही हैं और फैन्स उनके जल्द ही ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। हम आपको बताते हैं बॉलीवुड की 5 ऐसी हीरोइन्स जिन्होंने न केवल कैंसर को हराकर जिंदगी की जंग जीती बल्कि पैशन से लेकर फैशन की दुनिया में धमाकेदार वापसी की। इन हीरोइन्स ने मौत को धता बताकर दूसरा जन्म पाया और एक्टिंग से लेकर फैशन की दुनिया में छा गईं।

  • Image Source : Instagram

    मनीषा कोराइला (Manisha Koirala): 2 फिल्म फेयर और 13 से ज्यादा प्रस्टीजियस अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस मनीषा कोराइला नेपाल के शाही परिवार से आती हैं। मनीषा ने 1991 में आई फिल्म 'सौदागर' से अपने करियर की शुरुआती की और अब तक 93 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बॉलीवुड में चंद फिल्मों के बाद टॉप हीरोइन्स में गिनी जाने वाली मनीषा कोराइला भी 2012 में कैंसर से जूझ चुकी हैं। मनीषा को 'ओवेरियन कैंसर' से दो हाथ करने पड़े और हराकर जिंदगी की जंग जीती। अब मनीषा फिर से पैशन और फैशन की दुनिया में धूम मचा रही हैं। बीते दिनों आई मनीषा की सीरीज 'हीरामंडी' साल की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज की लिस्ट में टॉप पर रही।

  • Image Source : Instagram

    महिमा चौधरी (mahima chaudhry): महिमा चौधरी ने साल 1998 में आई फिल्म 'परदेश' से ही बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्म फेयर खिताब जीतकर हंगामा काट दिया था। पहली ही फिल्म से हिट हीरोइन बनीं महिमा चौधरी ने बॉलीवुड की 39 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और दर्जनभर से ज्यादा हिट फिल्में भी दी हैं। महिमा भी कैंसर की जंग जीत चुकी हैं। महिमा को 2022 में कैंसर हो गया था। हालांकि इलाज के बाद महिमा वापस फिल्मी दुनिया में लौट आईं। महिमा की ये कैंसर को हराने वाली जर्नी आज भी लोगों को प्रेरित करती है।

  • Image Source : Instagram

    सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre): बॉलीवुड की 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी खूबसूरत एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे आज भी एक्टिंग की दुनिया में छाईं रहती हैं। फिल्मों से लेकर फैशन शो में भी अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाने वाली सोनाली बेंद्रे ने भी कैंसर से दो हाथ किए हैं। साल 2018 के जुलाई महीने में सोनाली ने कैंसर की जानकारी दी थी। इसके बाद मुंबई और अमेरिका में इलाज कराया। अपने परिवार और दोस्तों के साथ मजबूत इच्छाशक्ति की दम पर 1 साल में ही कैंसर से जंग जीती। कैंसर को हराकर सोनाली ने फिर से ग्लैमर की दुनिया में वापसी की और एक्टिंग समेत फैशन शो में भी जलवा दिखाया।

  • Image Source : Instagram

    किरण खेर (Kirron Kher): 2 नेशनल, 1 आईफा और स्टारडस्ट समेत दर्जनों अवॉर्ड अपने नाम कर चुकीं किरण खेर ने भी कैंसर को हराकर जिंदगी की जंग जीती है। किरण खेर बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस हैं और 44 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शो में काम कर चुकी हैं। किरण खेर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर की पत्नी भी हैं। फिल्मी दुनिया से राजनीतिक गलियारों में सांसद बनने तक का सफर तय करने वाली किरण खेर ने तो कैंसर से जूझते हुए भी काम को नहीं छोड़ा था। साल 2020 में किरण खेर जब 'मल्टीपल नायोमिया' (ब्लड कैंसर का टाइप) का इलाज करा रही थीं, तब भी उन्होंने 'इंडिया गॉट टेलेंट' का शो किया था। किरण खेर ने अपनी मजबूत इच्छाशक्ति और परिजनों के बलबूते पर कैंसर को हराकर मौत के मुंह से यूटर्न ले लिया। अब किरण खेर फिर से फिल्मी दुनिया में अपना काम करती हैं।

  • Image Source : Instagram

    हिना खान (Hina Khan): 2 दर्जन से ज्यादा सुपरहिट सीरियल्स करने वाली टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही हैं। बीते दिनों हिना खान ने इसकी जानकारी फैन्स के साथ शेयर कर दुआएं मांगी थीं। बिग बॉस समेत तमाम रियालिटी शो में भी अपनी अदाकारी और खूबसूरती का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस के लिए भी फैन्स जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। हिना खान को भी जल्द ही पैशन और फैशन की दुनिया में वापसी करते देखना चाहते हैं। फैन्स लगातार इसकी दुआ कर रहे हैं।