28 साल में कितनी बदल गई 'बॉर्डर' की कास्ट? मेजर कुलदीप से लेकर भैरव तक, अब ऐसे दिखते हैं ब्लॉकबस्टर फिल्म के स्टार

Published : Jan 19, 2026 08:39 pm IST, Updated : Jan 19, 2026 08:39 pm IST
  • Image Source : Instagram/@sudeshberry

    जब भी देशभक्ति पर बनी फिल्मों की बात आती है तो 1997 में रिलीज हुई 'बॉर्डर' का जिक्र जरूर होता है। जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म की अब सीक्वल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ सभी नए स्टार नजर आने वाले हैं। ऐसे में फिल्म की पुरानी कास्ट की चर्चा भी जोरों पर है। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'बॉर्डर' के स्टार्स पर और जानते हैं कि 28 सालों में ये सभी स्टार कैसे दिखने लगे हैं।

  • Image Source : Instagram/@iamsunnydeol

    सनी देओल- 1997 में आई 'बॉर्डर' में सनी देओल ने मेजर कुलदीप चांदपुरी का किरदार निभाया था और अब बॉर्डर 2 में भी अपने अभिनय का डंका बजाते दिखाई देंगे। सनी आज भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिंग हैं और दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं।

  • Image Source : Instagram/@suniel.shetty

    सुनील शेट्टी- 1997 में रिलीज हुई 'बॉर्डर' में सुनील शेट्टी ने कैप्टन भैरव सिंह का किरदार निभाया था और अपने अभिनय से हर किसी को इंप्रेस कर दिया था। अब बॉर्डर 2 में सुनील के बेटे अहान शेट्टी नजर आने वाले हैं। वहीं सुनील की बात करें तो अभिनेता 64 साल के हो गए हैं और अब भी बेहद फिट हैं।

  • Image Source : Instagram/@apnabhidu

    जैकी श्रॉफ- बॉर्डर में जैकी श्रॉफ ने विंग कमांडर एंडी बाजवा का किरदार निभाकर खूब तारीफें लूटी थीं। अभिनेता 68 साल के हो चुके हैं और अभिनय की दुनिया में अब भी एक्टिव हैं।

  • Image Source : Instagram/@officialjiostudios

    अक्षय खन्ना- अक्षय खन्ना ने बॉर्डर में लेफ्टिनेंट धर्मवीर सिंह का किरदार निभाया था और आज भी फिल्मी दुनिया में छाए हुए हैं। इन दिनों अक्षय 'धुरंधर' में अपने किरदार 'रहमान डकैत' की भूमिका को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।

  • Image Source : Instagram/@sudeshberry

    सुदेश बेरी- बॉर्डर की चर्चा होते ही सूबेदार मथुरादास का नाम जरूर आता है। सुदेश बेरी ने 28 साल पहले आई फिल्म में ये किरदार निभाया था। बीते कुछ सालों से सुदेश बेरी टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।

  • Image Source : Instagram/@poojab1972

    पूजा भट्ट- अभिनेत्री ने फिल्म में कमला का किरदार निभाया था और अपनी मासूमियत से सभी को इंप्रेस भी किया। पिछले 28 सालों में पूजा का लुक पूरी तरह से बदल चुका है। अब वह एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं।

  • Image Source : Instagram/@sharbanimukherj

    शर्बानी मुखर्जी- बॉर्डर 2 में भैरव सिंह की पत्नी के किरदार में नजर आईं शर्बानी मुखर्जी अब फिल्मी दुनिया से पूरी तरह दूर हैं। लेकिन, अक्सर मुखर्जी परिवार के साथ दिखाई देती रहती हैं। शर्बानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं।