शाहरुख खान-अभिषेक बच्चन संग काम कर चुकी ये हसीना 48 की उम्र में भी हैं सिंगल, खुद बताई वजह
Published : Jan 24, 2026 11:36 am IST, Updated : Jan 24, 2026 11:36 am IST
-
Image Source : Instagram/@divyadutta25दिव्या दत्ता हिंदी और पंजाबी सिनेमा का एक जाना-पहचाना चेहरा हैं। 1994 में उन्होंने फिल्म 'इश्क में जीना इश्क में मरना' से एक्टिंग की शुरुआत की। हालांकि, पंजाबी फिल्म 'शहीद-ए-मोहब्बत बूटा सिंह' में 'जैनब' के रोल ने उन्हें रातों-रात मशहूर कर दिया। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो यह खूबसूरत एक्ट्रेस अभी तक सिंगल हैं। दिव्या ने इसके पीछे की वजह भी बताई।
- Image Source : Instagram/@divyadutta25
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में दिव्या दत्ता ने 48 साल की उम्र में सिंगल रहने की वजह बताई। 'इश्क में जीना इश्क में मरना' एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने पिछले रिश्तों से कुछ मुश्किल सबक सीखे हैं। दिव्या ने बताया कि उन्होंने कई बार प्यार ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उन्हें लगा कि शादी और पार्टनरशिप में दोनों तरफ से बराबर कोशिश की जरूरत होती है।
- Image Source : Instagram/@divyadutta25
एक्ट्रेस ने बताया कि एक एक्ट्रेस होने के नाते उनकी जिंदगी अनप्रेडिक्टेबल है और इसलिए उन्हें एक ऐसे समझदार इंसान की जरूरत है जो उनके प्रोफेशन को समझे और हर अच्छे-बुरे समय में उनका साथ दे। हालांकि, उनके पिछले कोई भी रिश्ते ठीक से नहीं चले। उन्होंने कहा, 'बहुत गलतियां करके सीखा है। मैंने कई बार इसकी तलाश की, लेकिन जब आप शादी या साझेदारी के बारे में बात करते हैं तो यह एक ऐसी चीज है जिसमें सही व्यक्ति के साथ रहने के लिए आपसी पोषण की बहुत आवश्यकता होती है। आप अभिनेता हैं, ऊपर से हाई-प्रोफाइल है। दिमाग भी रखते हैं तो आसान कॉम्बो तो हैं नहीं।'
- Image Source : Instagram/@divyadutta25
इंटरव्यू में आगे दिव्या ने यह भी कहा कि वह पहले कुछ अच्छे लड़कों से मिली थीं। हालांकि, उन्हें डेट करने के बाद उन्हें समझ आया कि वे उनके लिए सही मैच नहीं थे। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें यह बात कुछ मुश्किल अनुभवों से गुजरने के बाद ही समझ आई। जैसे-जैसे समय बीता उन्हें एहसास हुआ कि पार्टनर के बिना वह ज्यादा खुश हैं। दिव्या ने बताया कि पैंडेमिक के दौरान उन्होंने इस बारे में बहुत सोचा और इस नतीजे पर पहुंचीं कि वह बाहर प्यार नहीं ढूंढेंगी।
- Image Source : Instagram/@divyadutta25
दिव्या ने आगे कहा कि हालांकि वह अभी भी प्यार के लिए तैयार हैं, लेकिन उनकी शादी करने की कोई इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा, 'मुझे यह गलत तरीके से एहसास हुआ। मैं अभी भी प्यार के लिए तैयार हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं शादी करना चाहूंगी।' हिंदी रश को दिए एक पुराने इंटरव्यू में दिव्या ने शादी को लेकर अपने विचारों के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया कि अगर किसी को अच्छा पार्टनर मिल जाए तो शादी करना अच्छा होता है, लेकिन अगर नहीं तो जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए।
- Image Source : Instagram/@divyadutta25
इंटरव्यू में आगे होस्ट ने दिव्या से पूछा कि उन्होंने शादी न करने का फैसला क्यों किया। इसके जवाब में दिव्या ने बेबाक जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने जिंदगी में कई गलत हाथ पकड़े। वह शादी से दूर रहीं, लेकिन उन्हें एक साथी रखना और साथ में दुनिया तलाशना पसंद है।
- Image Source : Instagram/@divyadutta25
एक्ट्रेस ने कहा, 'क्योंकि मैंने बहुत गलत हाथ पकड़े हैं तो आप अच्छा सीखते हैं। जिंदगी में ट्रायल-एंड-एरर लर्निंग होती है। मैं तो यश चोपड़ा, करण जौहर वाली फिल्मों की। करवा चौथ वाली फीलिंग रखती थी। लेकिन, एक समय आता है जब आपको लगता है कि आपको बाहर पूर्णता की तलाश करने की जरूरत है, जो जरूरी नहीं है। वो भी सीखें है। वो भी आप सीखते हैं कि अच्छा लाइफ पार्टनर आएगा, ऐसा जरूरी नहीं है।'