'कंतारा चैप्टर 1' से पैन इंडिया स्टार बनेगी शहीद कर्नल की बेटी, ऋषभ शेट्टी संग छाएगी ये बला की खूबसूरत हसीना
Published : Aug 08, 2025 02:44 pm IST, Updated : Aug 08, 2025 02:44 pm IST
-
Image Source : @rukmini_vasanth/Instagramसाउथ सिनेमा की बहुचर्चित 'कंतारा चैप्टर 1’ को लेकर लगातार कई अपडेट सामने आ रहे हैं। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। फिल्म लीड एक्ट्रेस की झलक दुनिया को दिखा दी गई है और ये तय हो चुका है कि ऋषभ शेट्टी के सामने कौन होगा। इस किरदार के लिए बेहद हसीन एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत को चुना गया है। इस मेगा प्रोजेक्ट से उनका पहला लुक भी लोगों के सामने आ गया है। शुक्रवार को अभिनेता, निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने रुक्मिणी का पहला लुक शेयर कर दिया है।
- Image Source : @rukmini_vasanth/Instagram
ऋषभ ने पहला लुक शेयर करते हुए बताया कि इस पौराणिक कथा में रुक्मिणी वसंत ‘कनकवती’ के किरदार में नजर आएंगी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ये जानकारी साझा की है। पोस्टर में रुक्मिणी पारंपरिक भारतीय परिधान में नजर आ रही हैं। उन्होंने हरे और लाल रंग की साड़ी पहन रखी है और भारी आभूषणों से सजी हैं। एक महल के अंदर खड़ी रुक्मिणी चेहरे पर शांत मुस्कान के साथ दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं। इस भव्य रूप में उनका राजसी अंदाज देखते ही बनता है।
- Image Source : @rukmini_vasanth/Instagram
पिछले महीने फिल्म के निर्माताओं होम्बले फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर एक विशेष पोस्ट साझा करके फिल्म के शूटिंग रैप-अप की घोषणा की थी। इस पोस्ट में फिल्म के नए पोस्टर के साथ बताया गया था, 'शूट पूरा हो चुका है। ये फिल्म एक दिव्य यात्रा रही है, जो हमारी संस्कृति में गहराई से निहित है, जिसे अटूट समर्पण, अथक परिश्रम और अविश्वसनीय टीम भावना से जीवंत किया गया है। 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आप सभी को देखने का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि यह पौराणिक कथा दुनिया भर के बड़े पर्दे पर सामने आएगी।'
- Image Source : @rukmini_vasanth/Instagram
ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत फिल्म ‘कंतारा’ ने 2022 में जबरदस्त सफलता हासिल की थी। यह फिल्म एक छोटे बजट लगभग 16 करोड़ रुपये में बनी थी, लेकिन इसके प्रभावशाली कथानक और सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ी प्रस्तुति ने दर्शकों को बांधे रखा। फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। इसके लिए ऋषभ को राष्ट्रीय पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान भी मिला। फिल्म की तारीफ इस कदर हुई कि मेकर्स अब इसका प्राक्वल लेकर आ रहे हैं।
- Image Source : @rukmini_vasanth/Instagram
'कंतारा' की कहानी कर्नाटक के दक्षिणी तटीय इलाकों में बसे एक जनजातीय समुदाय की पृष्ठभूमि पर आधारित थी, जो प्रकृति, आस्था और परंपराओं से गहराई से जुड़ा हुआ है। फिल्म की प्रस्तुति में लोककला, रीति-रिवाज और संस्कृति का ऐसा संगम देखने को मिला, जिसने न सिर्फ भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोगों का दिल जीत लिया। ‘कंतारा चैप्टर 1’ मूल फिल्म का प्रीक्वल है और इससे दर्शकों की उम्मीदें बहुत ऊंची हैं।
- Image Source : @rukmini_vasanth/Instagram
फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त हाइप है और रुक्मिणी वसंत जैसे प्रभावशाली कलाकार की एंट्री से यह और भी दिलचस्प हो गया है। रुक्मिणी ने साल 2019 में ‘बीरबल त्रयी’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘अपस्टार्ट्स’ में भी अभिनय किया। उनके उल्लेखनीय प्रोजेक्ट्स में ‘सप्त सागरदाचे एलो – साइड ए’, ‘साइड बी’, ‘भैरथी रानागल’ और ‘भागीरा’ जैसी फिल्में शामिल हैं। हाल ही में उन्हें विजय सेतुपति के साथ फिल्म ‘ऐस’ में देखा गया था। फैंस उन्हें जल्द ही एआर मुरुगादॉस की फिल्म ‘मधरासी’ में देखेंगे, जिसमें वह शिवकार्तिकेयन के साथ स्क्रीन साझा करेंगी।
- Image Source : @rukmini_vasanth/Instagram
रुक्मिणी का जन्म आर्मी बैकग्राउंड में हुआ और वो कर्नल वसंत वेंगुपाल की बेटी हैं। उनकी स्कूली शिक्षा आर्मी स्कूल, एयर फोर्स स्कूल और सेंटर फॉर लर्निंग में हुई। इसके बाद उन्होंने रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स लंदन से एक्टिंग की पढ़ाई की। एक्ट्रेस के पिता 9वीं बटालियन मराठा लाइट इन्फैंट्री के कमांडिंग ऑफिसर थे, जो 31 जुलाई 2007 को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारी हथियारों से लैस घुसपैठियों को रोकते हुए शहीद हुए। उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था।