'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के अंश 8 साल थे टीवी से गायब, अब इस शो से करेंगे कमबैक
Published : Jan 30, 2026 01:32 pm IST, Updated : Jan 30, 2026 01:32 pm IST
-
Image Source : Instagram/@skywalker_saigalस्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय स्टारर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी के बेटे अंश का किरदार निभाकर आकाशदीप सहगल मशहूर हो गए। 8 साल टेलीविजन इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद अब आकाशदीप ने कमबैक करने का फैसला लिया है। वह 8 साल बाद टीवी पर एकता कपूर के शो 'नागिन 7' से विलेन के रूप में वापसी करने जा रहे हैं।
- Image Source : Instagram/@skywalker_saigal
क्या आपको क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आकाशदीप सहगल याद हैं? यह एक्टर नागिन 7 से अपना धांसू कमबैक करने वाले हैं। 8 साल के ब्रेक के बाद आकाशदीप टीवी शो नागिन 7 में नजर आएंगे। कुछ दिन पहले एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर करके आकाशदीप का 'नागिन 7' में स्वागत किया था।
- Image Source : Instagram/@skywalker_saigal
अब जूम के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में आकाशदीप ने अपने कमबैक के बारे में बात की है। इस बातचीत के दौरान एक्टर ने बताया कि उन्होंने नागिन 7 से वापसी करने का फैसला क्यों किया। आकाशदीप ने कहा कि जब एकता ने उनसे बात की तो उन्होंने इस शो से वापसी करने का सोचा। अपने एक्टिंग कमबैक के बारे में बात करते हुए आकाशदीप ने कहा, 'यह सबसे पहले तो एक्साइटिंग है और साथ ही मैं जमीन से जुड़ा हुआ भी महसूस कर रहा हूं।'
- Image Source : Instagram/@skywalker_saigal
एक्टर ने आगे कहा, 'नागिन की बहुत बड़ी रीच है, लेकिन जो चीज सच में मायने रखती है। वह है कहानी कहने का तरीका और एकता का अंदाज। उन्हें पता होता है कि कहानी में किस किरदार को कब लाना है। इसलिए मैं बस इतना कह सकता हूं कि जब मुझसे संपर्क किया गया तो यह उनके साथ एक तरह से फिर से जुड़ने जैसा था। क्योंकि हम पहले से ही एक अच्छा रिश्ता शेयर करते हैं और मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं।'
- Image Source : Instagram/@skywalker_saigal
एक्टर ने आगे कहा, 'तो इतने सालों बाद नागिन ही क्यों चुना अगर आप मुझसे ये पूछें तो मैं बस इतना कह सकता हूं कि मुझे कमबैक के लिए टाइमिंग सही लगा। मैं कमबैक के पीछे नहीं भाग रहा था, लेकिन मैं कह सकता हूं कि मैं एक सही मौके का इंतजार कर रहा था... जब एकता ने बात की तो यह स्ट्रेटेजिक से ज्यादा सिंपल लगा।'
- Image Source : Instagram/@skywalker_saigal
जब आकाशदीप से 'नागिन 7' में उनके किरदार के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने जूम को बताया, 'देखिए... मैं इस समय ज्यादा कुछ नहीं बता सकता, लेकिन यह इंटेंस, लेयर्ड और जमीन से जुड़ा हुआ है। नागिन सिर्फ फैंटेसी नहीं है। इसमें इमोशन, पावर, माइथोलॉजी है, जिससे मैं हमेशा जुड़ा रहा हूं।' नागिन 7 में अपने किरदार के बारे में हिंट देने के अलावा आकाशदीप ने एकता कपूर के साथ अपने बॉन्ड के बारे में भी बात की। एक्टर ने बताया कि उनका रीयूनियन बहुत खास होने वाला है।
- Image Source : Instagram/@skywalker_saigal
आकाशदीप सहगल कई शोज में नजर आ चुके हैं, जिसमें 'बिग बॉस', 'आई एम सेलेब्रिटी', 'खतरों के खिलाड़ी' और 'टोटल वाइपआउट हो' शामिल हैं। अपने मॉडलिंग के दिनों में उन्होंने मधु सप्रे को 6 महीने और शाजान पद्मसी को 3 साल तक डेट किया। उन्हें उनके दोस्त 'स्काई' नाम से बुलाते हैं। आकाशदीप सहगल और पूजा बेदी ने एक-दूसरे को 3 साल तक डेट किया था। हालांकि, वे अविवाहित हैं।