Maharashtra Civic Body Polls 2026: आमिर खान समेत इन सितारों ने डाला वोट, मुंबईकरों से भी की अपील की
Published : Jan 15, 2026 10:22 am IST, Updated : Jan 15, 2026 01:25 pm IST
-
Image Source : ANIअक्षय कुमार आज सुबह (15 जनवरी) BMC चुनाव 2026 के लिए वोट डालने गए। उन्होंने जुहू के गांधी शिक्षण भवन में वोट डाला। मीडिया से बातचीत के दौरान अक्षय ने सभी मुंबईकरों से बाहर आकर वोट डालने की अपील की। कम की बात करें तो अक्षय जल्द ही 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगे।
- Image Source : ANI
BMC चुनावों में वोट डालने के बाद एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने ANI से कहा, 'मुझे लगता है कि इससे हमें कंट्रोल का एहसास होता है, कहानी पर थोड़ी पावर मिलती है और मैं नई उम्मीदों की वजह से वोट दे रही हूं।'
- Image Source : ANI
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के अलावा तमन्ना भाटिया भी 15 जनवरी को बीएमसी चुनाव 2026 में वोट डालने पहुंचीं। इस दौरान वह पिंक सूट में नजर आईं। मतदान के बाद बाहर निकलते हुए उन्होंने सभी से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।
- Image Source : ANI
महाराष्ट्र सिविक चुनाव 2026 में वोट डालने के बाद, डायरेक्टर और एक्टर आशुतोष गोवारिकर के भाई अविनाश गोवारिकर ने कहा, 'मैंने आज वोट दिया। सब कुछ अच्छा है, जगह आरामदायक है, सिवाय इसके कि वोटिंग स्लिप नहीं हैं, किसी चीज में कोई दिक्कत नहीं है... मुझे नहीं पता क्यों। इस वजह से लोग अपने वोटिंग नंबर ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हर वोट में लगभग 5 मिनट लग रहे हैं... मुझे बुरा लग रहा है कि इतने सारे लोग इतने उत्साह के साथ आए हैं... लेकिन उन्हें इन लाइनों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए वे वापस जा रहे हैं... मुझे नहीं पता कि इस साल पार्टियों ने इलेक्शन स्लिप क्यों नहीं बांटीं। तो बस यही एक चिंता है...'
- Image Source : ANI
BMC चुनावों में अपना वोट डालने के बाद म्यूजिशियन विशाल ददलानी ने कहा, 'उम्मीद है, जो भी जीतेगा, वह समय पर चुनाव करवाएगा। यह देश और लोकतंत्र के लिए बहुत जरूरी है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में हमारे शहर की हालत को देखते हुए, उम्मीद है कि हालात सुधरेंगे।'
- Image Source : ANI
BMC चुनावों के लिए वोट डालने के बाद, दिग्गज अभिनेत्री और BJP सांसद हेमा मालिनी ने कहा, 'मैं सभी से अपील करती हूं कि बाहर आएं और वोट दें। जैसे मैं आज सुबह वोट देने आई। अगर आप मुंबई में सुरक्षा, तरक्की, साफ हवा और गड्ढे-मुक्त सड़कें चाहते हैं तो हम सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी और वोट देना होगा। वोट देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करके ही आप मुंबई को, जो मुझे लगता है कि दुनिया का सबसे अच्छा शहर है और भी बेहतर बना पाएंगे। मैं मुंबई के सभी नागरिकों से रिक्वेस्ट करती हूं कि आएं और वोट दें।'
- Image Source : ANI
वोट डालने के बाद, एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने भी चुनाव से जुड़े अपने विचार शेयर करते हुए कहा, 'वोट देना हमारा अधिकार है और हमें अपने घरों से बाहर निकलकर वोट डालना चाहिए। मुझे लगता है कि हमें प्रदूषण, रोजगार और दूसरे मुद्दों के बारे में सोचना चाहिए। मुझे लगता है कि सही नेता मुंबई वालों की सही मांगों को सुनेंगे।'
- Image Source : Viral Bhayani
रीना दत्ता अपने बेटा जुनैद खान और बेटी इरा खान के साथ वोट डालने पहुंचीं। बाहर निकलते ही तीनों ने साथ में पैपराजी के सामने पोज भी दिए और सभी को वोट डालने के लिए कहा।
- Image Source : Viral Bhayani
जॉन अब्राहम ने मुंबई BMC चुनाव 2026 में अपना वोट डाला और मुंबईकरों से मतदान करने को कहा। बता दें कि वोटिंग सुबह 7:30 बजे शुरू हुई और शाम 5:30 बजे तक चलेगी, नतीजे शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे।
- Image Source : Viral Bhayani
सुनील शेट्टी और राकेश रोशन भी 15 जनवरी को वोट डालने पहुंचे। बॉर्डर एक्टर ने PTI को बताया, 'अनुभव अच्छा था और इंतजाम अच्छे से किए गए थे। सभी को बाहर आकर वोट देना चाहिए, क्योंकि यह सबसे ज़रूरी जमीनी चुनाव है। जब आपका इलाका डेवलप होता है तो देश डेवलप होता है। हम अक्सर BMC को दोष देते हैं, लेकिन वे बिना थके काम करते हैं - देर रात तक भी। हमें कचरा और प्रदूषण जैसी समस्याओं की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।'
- Image Source : Viral Bhayani
सलमान खान के पिता सलीम खान ने BMC चुनाव 2026 के दौरान माउंट मैरी चर्च में अपना वोट डाला और नागरिकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान वह अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की कैप पहने नजर आए।
- Image Source : Viral Bhayani
मुंबई में 15 जनवरी को महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों के लिए वोटिंग शुरू हुई, जहां कई सितारे और उनके परिवार के लोग वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंचे। वहीं, आमिर खान भी BMC चुनाव 2026 के लिए वोट डालने के बाद स्पॉट किए गए।
- Image Source : Viral Bhayani
बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने 15 जनवरी, 2026 को BMC चुनाव के लिए वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाई। इस दौरान, उनके पति हिमालय दासानी भी उनके साथ दिखाई दिए।