पूल में बलखाईं प्रियंका चोपड़ा, पति निक ने खींची तस्वीरें, खास रहा बेटी का चौथा बर्थडे
Published : Jan 15, 2026 07:28 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 07:28 pm IST
-
Image Source : nick jonas Instagramप्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने अपनी बेटी मालती मैरी का चौथा जन्मदिन बेहद खास और यादगार अंदाज में सेलिब्रेट किया। इस मौके को उन्होंने परिवार, दोस्तों, स्वादिष्ट खाने और समुद्र के किनारे सुकून भरे पलों के साथ मनाया। यह जश्न टर्क्स एंड कैकोस में आयोजित किया गया, जहां से कपल ने अपनी लग्जरी वेकेशन की खूबसूरत झलकियां फैंस के साथ साझा कीं।
- Image Source : nick jonas Instagram
बुधवार को निक जोनास ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों का एक कैरोसेल पोस्ट किया, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, बेटी मालती मैरी और खुद निक नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में परिवार की बॉन्डिंग, प्यार और साथ बिताए गए सुकून भरे पल साफ झलकते हैं। पहली तस्वीर में प्रियंका, निक और मालती मैरी समुद्र के किनारे खड़े दिखाई देते हैं, जहां नीला आसमान, शांत समंदर और परिवार की मुस्कान एक परफेक्ट फ्रेम बनाती है। यह तस्वीर उनकी फैमिली वेकेशन की खूबसूरती को बखूबी बयान करती है।
- Image Source : nick jonas Instagram
अगली तस्वीर में निक जोनास अपनी बेटी मालती मैरी को गोद में लिए हुए नजर आते हैं, जबकि प्रियंका चोपड़ा कैमरे के सामने पोज देती दिखती हैं। इस पल में निक, प्रियंका के लिए फोटोग्राफर बने हुए हैं, जो उनके रिश्ते की सादगी और आपसी समझ को दर्शाता है। कैरोसेल में एक तस्वीर आधे खाए हुए केक की भी है, जिस पर नंबर 4 की मोमबत्ती लगी हुई है। यह तस्वीर मालती के चौथे जन्मदिन के जश्न की एक प्यारी और निजी झलक पेश करती है।
- Image Source : nick jonas Instagram
इसके अलावा पोस्ट में उस Airbnb स्टे की झलकियां भी शामिल हैं, जहां यह परिवार ठहरा हुआ था। तस्वीरों में खूबसूरत और लग्ज़री इंटीरियर्स, खाने से भरी टेबल और आरामदायक माहौल देखने को मिलता है। हर तस्वीर यह बताती है कि यह ट्रिप सिर्फ एक वेकेशन नहीं, बल्कि परिवार के साथ बिताए गए क्वालिटी टाइम का जश्न था। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए निक जोनास ने कैप्शन में लिखा, 'जन्नत में परिवार के साथ कुछ अच्छा समय बिताने के लिए आभारी हूं। टर्क्स एंड कैकोस में परफेक्ट स्टे के लिए धन्यवाद।' उनके इस कैप्शन ने फैंस के दिल जीत लिए और पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई।
- Image Source : nick jonas Instagram
इंटरनेट पर फैंस ने इस परिवार पर जमकर प्यार लुटाया। एक यूज़र ने लिखा, 'परिवार के साथ यह छुट्टी बिल्कुल परफेक्ट है।' वहीं दूसरे यूज़र ने कमेंट किया, 'यह परिवार सच में परफेक्ट है।' एक और फैन ने लिखा, 'उम्मीद है आपने बहुत अच्छा समय बिताया होगा।' इस तरह के कमेंट्स यह दिखाते हैं कि प्रियंका, निक और मालती को लेकर लोगों में कितनी गर्मजोशी और अपनापन है।
- Image Source : nick jonas Instagram
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने 15 जनवरी 2022 को सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी मालती मैरी का स्वागत किया था। तब से ही यह कपल अपनी बेटी की परवरिश को लेकर बेहद निजी लेकिन प्यार से भरे पलों को कभी-कभी फैंस के साथ साझा करता रहता है। वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द ब्लफ’ में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की रिलीज से पहले प्रियंका और निक हाल ही में 83वें गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स में भी एक साथ नजर आए थे, जहां दोनों ने अपने स्टाइल और केमिस्ट्री से सबका ध्यान खींचा।
- Image Source : nick jonas Instagram
19वीं सदी के कैरेबियन की पृष्ठभूमि में सेट ‘द ब्लफ’ में प्रियंका चोपड़ा एक बहादुर मां की भूमिका निभा रही हैं, जो अपने परिवार की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। यह फिल्म AGBO स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस की गई है और Amazon MGM स्टूडियो द्वारा समर्थित है। खास बात यह है कि ‘सिटाडेल’ के बाद यह प्रियंका और स्टूडियो के बीच एक और बड़ा कोलैबोरेशन है। ‘द ब्लफ’ 25 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है और फैंस को प्रियंका चोपड़ा को एक दमदार और भावनात्मक भूमिका में देखने का बेसब्री से इंतजार है।