नन्हें मेहमान के वेलकम में लगे रणदीप हुड्डा, लिन के बेबी शावर की झलक आई सामने, मस्ती में दिखा कपल
Published : Jan 27, 2026 12:29 pm IST, Updated : Jan 27, 2026 12:29 pm IST
-
Image Source : lin laisram Instagramबॉलीवुड एक्टर लिन लैशराम और रणदीप हुड्डा अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। नवंबर में लिन ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी और अब उन्होंने अपने बेबी शॉवर की कुछ प्यारी झलकियां सोशल मीडिया पर साझा की हैं। यह सेलिब्रेशन बहुत ही गर्मजोशी भरा और प्राइवेट था, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए, जिससे यह खास मौका और भी यादगार बन गया।
- Image Source : lin laisram Instagram
सोमवार को लिन ने इंस्टाग्राम पर अपने बेबी शॉवर की तस्वीरें पोस्ट कीं। इस खास मौके के लिए उन्होंने बेज़ रंग की साड़ी और लाल कढ़ाई वाला ब्लाउज पहना था। घर को फूलों और मालाओं से सजाया गया था, जिससे यह पूरी तरह पारंपरिक लुक में नजर आया।
- Image Source : lin laisram Instagram
इसके अलावा, लिन ने रणदीप के साथ एक प्यारी तस्वीर भी शेयर की जिसमें दोनों पीठ के पीछे पीठ रखकर बैठे थे और खिलौने जैसी बेबी सॉक्स को पकड़े नजर आ रहे थे। फैंस ने होने वाले माता-पिता को खूब प्यार और आशीर्वाद दिया।
- Image Source : lin laisram Instagram
एक कमेंट में लिखा गया, 'ओह, बहुत सुंदर! शुभकामनाएं और प्रेग्नेंसी का पूरा आनंद लें।' दूसरे ने कहा, 'ऑल द बेस्ट, लिन!!! तुम एक शानदार मां बनने वाली हो।' वहीं तीसरे ने लिखा, 'बहुत सुंदर। तुम सच में ग्लो कर रही हो।'
- Image Source : lin laisram Instagram
रणदीप और लिन की मुलाकात नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप मोटली में हुई थी। यहीं से उनकी दोस्ती शुरू हुई, जो जल्द ही प्यार में बदल गई। कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद, उन्होंने 2023 में इम्फाल, मणिपुर में एक पारंपरिक मेइतेई शादी समारोह में शादी कर ली।
- Image Source : lin laisram Instagram
अपनी दूसरी शादी की सालगिरह पर, उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिन की प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उन्होंने जंगल में अलाव के पास बैठे हुए एक सपनों जैसी तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों बेज कपड़ों में ट्विनिंग करते और कैमरे की तरफ मुस्कुरा रहे थे। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था, 'दो साल का प्यार, रोमांच, और अब… एक छोटा सा शरारती बच्चा आने वाला है।'