इन एक्ट्रेसेस ने करियर के पीक पर छोड़ी एक्टिंग, कोई बनी साध्वी तो किसी ने विदेश में बिछाया बिजनेस का जाल, बदली जिंदगी
Published : Jan 21, 2026 04:41 pm IST, Updated : Jan 21, 2026 04:41 pm IST
-
Image Source : instagram/@iamgracysinghबॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन यूं तो सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कई हिट फिल्मों में काम करने के बाद रिमी सेन ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली और अब एक्ट्रेस नई वजह से चर्चा में हैं। हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिमी सेन अब अभिनेत्री से रियल एस्टेट एजेंट बन चुकी हैं और दुबई में काम कर रही हैं। इस बीच हम आपको कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं, जो फिल्मों से दूर होकर एक नई राह पकड़ चुकी हैं।
- Image Source : instagram/@subhamitra03
रिमी सेन- कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकीं रिमी सेन लंबे समय से अभिनय से दूर हैं और अब रियल एस्टेट का जाना-माना नाम बन चुकी हैं। 44 साल की रिमी सेन बॉलीवुड से दूर होने के बाद विदेश शिफ्ट हो गईं और फिलहाल दुबई में सेटल हैं। वह अब रियल एस्टेट के बिजनेस से जुड़ टुती हैं और बतौर रियल स्टेट एजेंट दुबई में काम करती हैं।
- Image Source : instagram/@neelamkotharisoni
नीलम कोठारी- बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। 80-90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में अपनी जगह बनाने वालीं नीलम कोठारी अब अभिनय से दूर हैं और अपना ज्वेलरी डिजाइनर और बिजनेसवुमन बन चुकी हैं।
- Image Source : instagram/@iamgracysingh
ग्रेसी सिंह- 'लगान' फेम ग्रेसी सिंह भी अब अभिनय से दूर हो चुकी हैं। ग्रेसी ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं। लेकिन अब वह 5 साल से भी ज्यादा समय से अभिनय से दूर हैं और अपने आध्यात्मिक जीवन में व्यस्त हैं। अभिनय से दूर होने के बाद ग्रेसी सिंह ब्रह्मा कुमारी बन गई हैं।
- Image Source : instagram/@kimsharmaofficial
किम शर्मा- शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन जैसे सितारों के साथ अपना करियर शुरू करने वालीं किम शर्मा भी सालों पहले अभिनय से दूरी बना चुकी हैं, लेकिन इंडस्ट्री में अब भी एक्टिव हैं। किम अब करण जौहर की टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी DCA (धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी) में बतौर एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट काम कर रही हैं।
- Image Source : instagram/@twinklerkhanna
ट्विंकल खन्ना- अक्षय कुमार की पत्नी और राजेश खन्ना-डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना भी अब अभिनय से दूर हो चुकी हैं। अभिनय से दूर होने के बाद ट्विंकल ने लेखन में हाथ आजमाया। उन्हें पढ़ने और लिखने का बेहद शौक है। एक्टिंगसे दूर होने के बाद ट्विंकल लेखिका, कॉलमिस्ट और इंटीरियर डिजाइनिंग में करियर बना चुकी हैं।
- Image Source : instagram/@mandakiniofficial
मंदाकिनी- राज कपूर की 'राम तेरी गंगा मैली' से मशहूर हुईं मंदाकिनी अब फिल्मी दुनिया में एक्टिव नहीं हैं। अपनी नीली आंखों से अभिनेत्री ने खूब सुर्खियां बटोरीं, अंडरवर्ल्ड डॉन से नाम जुड़ने के बाद मंदाकिनी ने अभिनय से दूरी बना ली और अब मुंबई में एक हर्बल सेंटर चलाती हैं और योगा सिखाती हैं।
- Image Source : instagram/@sanakhaan21
सना खान- एक समय पर अपने ग्लैमर और खूबसूरती से लोगों के दिलों पर छा जाने वालीं सना खान अब एक्टिंग छोड़ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने साल 2020 में शादी के बाद एक्टिंग से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अभिनय छोड़ने की वजह के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह मानवता की सेवा करने और रचयिता के आदेशों का पालन करने के लिए अभिनय से दूर हो रही हैं।