ये 7 साउथ इंडियन थ्रिलर न करें मिस, कहानी देख थम जाएंगी सांसें, IMDb पर भी मिली धांसू रेटिंग
Published : Jan 18, 2026 12:46 pm IST, Updated : Jan 18, 2026 12:46 pm IST
-
Image Source : Instagram/@jiohotstarजब बात ऐसी थ्रिलर फिल्मों की आती है, जो दर्शकों को शुरू से आखिर तक बांधे रखती हैं तो साउथ इंडियन फिल्मों का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है। जबरदस्त कहानियों, कई परतों वाले किरदारों और शानदार डायरेक्शन के साथ ये फिल्में अक्सर कहानी कहने के तरीकों को आगे बढ़ाती हैं। इन थ्रिलर फिल्मों को जो चीज अलग बनाती है, वह है सस्पेंस को इमोशनल गहराई और शॉकिंग ट्विस्ट। इस लिस्ट में पहला नाम 'कन्नूर दस्ता' है, जिसमें साइकोलॉजिकल माइंड गेम्स से लेकर हाई-स्टेक क्राइम ड्रामा तक, सब कुछ देखने को मिलेगा। 7.6 रेटिंग वाली ये मूवी आप जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
- Image Source : Instagram/@george__portraits
'सूक्ष्मदर्शिनी' जियो हॉटस्टार की सबसे धांसू मलयालम फिल्मों में से एक है, जिसकी कहानी बहुत ही शानदार है, जब ग्रेसी गायब हो जाती है तो पड़ोसी प्रियदर्शिनी को नए पड़ोसी मैनुअल के इरादों पर शक होने लगता है। यह एक रोंगटे खड़े कर देने वाला ड्रामा है, जिसे 7.8 रेटिंग मिली है।
- Image Source : Screen grab from Netflix
नेटफ्लिक्स की 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' की कहानी एक परेशान पुलिस ऑफिसर की रूटीन जांच के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपराधों के एक बड़े जाल का रास्ता खोलती है, जिसका संबंध उसके अपने अतीत से जुड़ा हुआ है। इसे IMDb पर 7.5 रेटिंग मिली है।
- Image Source : Instagram/@irattamovie
2023 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'इरट्टा' नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसमें जोजू जॉर्ज जुड़वां भाइयों के डबल रोल में हैं, जिनकी जिंदगी एक संदिग्ध मौत के बाद एक बुरा मोड़ लेती है। यह एक इमोशन से भरी क्राइम थ्रिलर है। इसे IMDb पर 10 में से 7.7 रेटिंग मिली है।
- Image Source : Screen grab from jiohotstar
इस लिस्ट में 'दृश्यम' भी शामिल है, जो साउथ की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है। यह फिल्म एक केबल टीवी ऑपरेटर की कहानी है जो एक दुखद दुर्घटना के बाद अपने परिवार को बचाने के लिए हर हद पार कर जाता है। कहानी बहुत ही रोमांचक तरीके से आगे बढ़ती है। इसके दो भाग आ चुके हैं और तीसरा 2026 में रिलीज होने वाला है। इसके दोनों पार्ट को 8.4 रेटिंग मिली।
- Image Source : Instagram/@jiohotstar
जियो हॉटस्टार की 8.3 रेटिंग वाली 'रतचासन' का बॉलीवुड और तमिल में 'कट्टपुतली' नाम से रीमेक है। फिल्म में एक महत्वाकांक्षी फिल्ममेकर की कहानी को दिखाया गया है, जो बाद में पुलिस ऑफिसर बन जाता है। वह एक सीरियल किलर की तलाश में लग जाता है जो जवान स्कूली लड़कियों को निशाना बना रहा है।
- Image Source : Screen grab from YNOT Studios
2017 में आई 'विक्रम वेधा' आप सननेक्स्ट पर देख सकते हैं। इसकी कहानी एक पुलिस ऑफिसर और एक गैंगस्टर के बीच दिमाग की लड़ाई शुरू होती है, जहां हर बातचीत अच्छाई बनाम बुराई के विचार को चुनौती देती है। 8.2 रेटिंग वाली इसी फिल्म का 2022 में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान अभिनीत हिंदी रीमेक भी इसी निर्देशक जोड़ी ने बनाया था।