Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कियारा के हाथ लगे 25 लाख, अरमान-अभिरा हुए अलग, गायब होंगे अभिर-चारु
Published : Feb 03, 2025 05:58 pm IST, Updated : Feb 03, 2025 05:58 pm IST
-
Image Source : Instagram'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि परिवार आखिरकार चारु और अभिर की शादी को मंजूरी दे देंगे। इस बीच, अरमान अकेला रह जाएगा और अभिरा के बारे में सोचने लगेगा। इतना ही नहीं कियारा को 25 लाख मिलते हैं, जिसके बाद वह यह बात घरवालों को बताने की कोशिश करती है। वहीं अब शो में आरके धमाका करने वाला है, जिसे पूरी कहानी पलट जाएगी।
- Image Source : X
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की टीआरपी रेटिंग में गिरावट देखी गई है। दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए अब निर्माताओं ने कहानी में कई ट्विस्ट और टर्न पेश किए हैं। हाल के एपिसोड में, हमने देखा कि जब से विद्या अभिर के एक्सीडेंट केस में जेल गई है तब से अरमान और अभिर के लिए चीजें मुश्किल होती जा रही हैं।
- Image Source : X
विद्या की गलती होने के बावजूद अभिर को हर चीज के लिए दोषी ठहराया गया। अभिर ने एक मंत्री की मदद से विद्या को जेल से बाहर निकाला, लेकिन फिर भी सभी ने उसे दोषी ठहराया। विद्या ने अरमान से अभिर की जिंदगी बर्बाद करने के लिए कहा था। अब अरमान को अपने किए का पछताव हो रहा है। वह अभिरा से माफी मांगने की कोशिश करता है, लेकिन वो उसे बात करने को तैयार नहीं होती है।
- Image Source : X
अरमान ने अभिरा को धोखाधड़ी के मामले में फंसा दिया और उसका लॉ लाइसेंस रद्द करवा दिया था। इससे वह और अभिरा दोनों ही परेशान है। इसके बाद वह अभिरा ने कभी नहीं मिलने का फैसला करता है, जिसने उसकी मां के सपनों को तोड़ा था। रूप कुमार उर्फ आरके ने अभिरा के लिए एक बड़े सहारे के रूप में शो में एंट्री की है। उसने उसे वापस लड़ने के लिए प्रेरित किया।
- Image Source : X
आरके हमेशा पैसे के बारे में सोचता रहाता है, जिससे अभिरा चिढ़ जाती है। बाद में, उसे बताया गया कि उसने अपनी मां के इलाज के लिए ऐसा किया था। अब दोनों साथ में काम कर रहे हैं। हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि आरके की मां शिवानी अरमान की असली मां हैं। अभिरा ने आरके के काम में मदद करने का फैसला किया और जल्द ही दोनों दोस्ती बन जाते हैं।
- Image Source : X
अभिरा को आरके के साथ काम करते देख अरमान को जलन होने लगती है। हमने यह भी देखा कि शिवानी को लगता था कि अभिरा आरके की पत्नी है। अभिरा और आरके को शिवानी के लिए पति-पत्नी की भूमिका निभानी पड़ थीं, जिससे अरमान परेशान हो जाता है। इस बीच, हमने अभिर, चारू और कियारा के बीच का ड्रामा भी देखा। अभिर और चारू एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन कियारा अभिर के लिए पागल है।
- Image Source : X
कियारा किसी भी कीमत पर अभिर से शादी करना चाहती है। हालांकि, पोद्दार ने अभिर पर चारू और कियारा की भावनाओं के साथ खेलने का आरोप लगाया है। इसी बीच अभिर और चारु घर से गायब हो जाएंगे। यह पता चलते ही सभी के होश उड़ जाते हैं और वह उनकी शादी के लिए हां कह देते हैं।
- Image Source : X
राजन शाही के 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में, हम देखेंगे कि काजल अपनी बेटी चारू के लिए स्टैंड लेगी। वह चारू को उसका प्यार दिलाने के लिए संजय, दादीसा के खिलाफ लड़ेगी। वहीं कियारा के हाथ 25 लाख लगने वाले हैं, जिसे वह अभिर से शादी करने के लिए इन्वेस्ट करेगी।